scorecardresearch
 

शिवसेना ने पूछा- छोटा राजन तो ठीक दाऊद को कब लाओगे?

केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने माफिया सरगना छोटा राजन की गिरफ्तारी के मामले को लेकर केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की तारीफ की है लेकिन साथ ही पूछा है कि दाऊद को कब लाओगे, इसका स्पष्टीकरण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को करना चाहिए.

Advertisement
X
सामना में दाऊद पर पूछे सवाल
सामना में दाऊद पर पूछे सवाल

केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने माफिया सरगना छोटा राजन की गिरफ्तारी के मामले को लेकर केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की तारीफ की है लेकिन साथ ही पूछा है कि दाऊद को कब लाओगे, इसका स्पष्टीकरण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को करना चाहिए.

शिवसेना ने लिखा है कि 20 साल से छोटा राजन की तलाश जारी थी और अब जाकर गिरफ्तारी हो पाई है. रेड कार्नर नोटिस इसका कारण है. इसके बाद शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि मुंबई में हुए धमाकों के मुख्यमं आरोपी दाऊद इब्राहिम को वापस लाने के लिए उनके पास क्या योजना है?

फड़नवीस सरकार की तारीफ करते हुए शिवसेना के इस लेख में आगे लिखा है कि देश के गुनहगारों को घसीटकर लाना और उन्हें फांसी के तख्त पर लटकाना ही प्रखर राष्ट्रभक्त फड़नवीस सरकार का कर्तव्य है और आतंकवाद में शहीद हुए परिवारों ने उसी तरह की रेड कार्नर नोटिस सरकार पर बजाई है.
 
मुख्यमंत्री ने हाल ही में- सांगली में कहा था कि छोटा राजन को पकड़ने का श्रेय महाराष्ट्र पुलिस को जाता है. पिछले 20 साल से अधिक समय से फरार अंडरवल्ड डॉन छोटा राजन के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने में राज्य की पुलिस अग्रणी थी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम को भी पकड़ने की गतिविधियां तेज कर दी गई हैं. अब वे बताएं कि उनके पास दाऊद को लाने की क्या कार्ययोजना है.

Advertisement
Advertisement