देश को साफ-सुथरा बनाने का अहम हिस्सा है, घर-घर में टॉयलेट (शौचालय) होना. इसलिए गांव के घर-घर में टॉयलेट बनाने के लिए सरकारी स्तर पर कई तरह के प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं. लेकिन महाराष्ट्र के बुलढाना में एक पंचायत ने इस दिशा में जो कदम उठाया है, वो अपने आप में अनोखा है.
पंचायत ने ऐलान किया है कि जो परिवार सरकारी योजना या निजी तौर पर घर में टॉयलेट बनवाएंगे, उन्हें गांव की चक्की पर साल भर मुफ्त में आटा पीसने की सुविधा मिलेगी. गांव को साफ-सुथरा बनाए रखने की मुहिम के तहत यहां कई सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला भी किया गया है.
ग्राम सचिव मोहन वानखेड़े के मुताबिक पंचायत को मिलने वाले टैक्स के पैसे से गांव में चक्की और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वानखेड़े का कहना है कि गांव का हर नागरिक गांव को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.