scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में शिवसेना को एक और निर्दलीय विधायक का समर्थन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके सहयोगी शिवसेना में गतिरोध जारी है. इस बीच एक और निर्दलीय विधायक ने शिवसेना को समर्थन देने का फैसला किया है.

Advertisement
X
शिवसेना को एक और विधायक का समर्थन( फाइल फोटो)
शिवसेना को एक और विधायक का समर्थन( फाइल फोटो)

Advertisement

  • शिवसेना को मिला एक और विधायक का समर्थन
  • इसी के साथ शिवसेना के पास 62 विधायकों का सपोर्ट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी शिवसेना में गतिरोध जारी है. इस बीच एक और निर्दलीय विधायक ने शिवसेना को समर्थन देने का फैसला किया है. साकरी से चुनाव जीतने वालीं विधायक मंजुला गवित ने शिवसेना को अपना समर्थन देने का फैसला किया है.

उनके समर्थन के बाद शिवसेना के पाले में विधायकों का आंकड़ा 62 पर पहुंच गया है. बता दें कि शिवसेना ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में 56 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, चुनावी नतीजों के बाद पांच अन्य विधायकों ने शिवसेना को समर्थन देने का ऐलान किया था.

शिवसेना सत्ता में बराबरी की साझेदारी के लिए कड़ी सौदेबाजी कर रही है, जिसमें बराबर संख्या में मंत्री और ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग शामिल है. शिवसेना ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल के लिए बीजेपी से लिखित में आश्वासन चाहती है.

Advertisement

यहां फंसा है पेच

बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि बीजेपी शिवसेना को कैबिनेट में 14 सीटें देना चाहती है, लेकिन शिवसेना 18 सीटों की मांग कर रही है. इसके अलावा, शिवसेना महत्वपूर्ण मंत्रालयों पर भी दावेदारी ठोक रही है. जबकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया है कि वे गृह और शहरी विकास जैसे प्रमुख मंत्रालयों का बंटवारा नहीं करेंगे.

सूत्रों का कहना है कि हालांकि, बीजेपी फाइनेंस या पीडब्ल्यूडी जैसे मंत्रालय शिवसेना को देने पर विचार कर रही है. लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि ये अहम मंत्रालय शिवसेना को न दिए जाएं.

Advertisement
Advertisement