scorecardresearch
 

'इजराइल-हमास में जिस मसले पर युद्ध, उस पर भारत में कभी नहीं हुआ संघर्ष,' बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग छिड़ी है. इस बीच, शनिवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, हिंदू धर्म सभी संप्रदायों का सम्मान करता है. जिन कारणों से आज इजरायल और हमास के बीच युद्ध हो रहा है, ऐसे मुद्दे पर भारत ने कभी भी युद्ध नहीं देखा है.

Advertisement
X
RSS प्रमुख मोहन भागवत. (फाइल फोटो)
RSS प्रमुख मोहन भागवत. (फाइल फोटो)

इजरायल और हमास के बीच 15 दिन से युद्ध चल रहा है. इस जंग से पूरी दुनिया टेंशन में हैं. शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने भी इस युद्ध को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा, हिंदू धर्म सभी संप्रदायों का सम्मान करता है और भारत ने कभी भी उन मुद्दों पर झगड़े नहीं देखे हैं, जिनके कारण हमास-इजरायल युद्ध चल रहा है. वे छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.

Advertisement

मोहन भागवत ने आगे कहा, इस देश में सभी पंथ संप्रदाय का आदर करने वाला धर्म है. यह हिंदुओं का देश है. हिंदू उसे ही कहते हैं जो सब को संभाले. सिर्फ हिंदुस्तान ही यह करता है. बाकी सब जगह लड़ाई हो रही है. आपने यूक्रेन-रूस और हमास- इजरायल युद्ध के बारे में सुना होगा. 

'यह हिंदुओं का देश है...'

उन्होंने कहा, हमारे देश में इस बात को लेकर कभी लड़ाई नहीं हुई. हमने कभी ऐसी लड़ाई नहीं की. ऐसे मुद्दे पर हम किसी से झगड़ा नहीं करते, इसलिये हम हिंदू हैं, ऐसा यह हिंदुओं का देश है. भागवत का कहना था कि इस देश में एक ऐसा धर्म, संस्कृति है जो सभी संप्रदायों और आस्थाओं का सम्मान करती है. वह हिंदू धर्म है. यह हिंदुओं का देश है. इसका मतलब यह नहीं है कि हम अन्य सभी (धर्मों) को अस्वीकार करते हैं. 

Advertisement

'ऐसा सिर्फ भारत ही करता है...'

आरएसएस प्रमुख ने कहा, अगर आप हिंदू बोलते हैं तो आपको यह बताने की जरूरत नहीं है कि हमने मुसलमानों की भी रक्षा की. सिर्फ हिंदू ही सभी धर्मों की रक्षा करते हैं. सिर्फ भारत ही ऐसा है, जहां हर धर्म को माना जाता है. दूसरों ने ऐसा नहीं किया.

'हमने कभी इस मुद्दे पर लड़ाई नहीं लड़ी'

उन्होंने कहा, आज हर जगह संघर्ष चल रहा है. आपने यूक्रेन में युद्ध और अब हमास-इजरायल युद्ध के बारे में सुना होगा. हमारे देश में ऐसे मुद्दों पर कभी युद्ध नहीं हुए. शिवाजी महाराज के समय में आक्रमण उसी तरह का था,  लेकिन हमने इस मुद्दे पर कभी किसी से लड़ाई नहीं लड़ी. इसीलिए हम हिंदू हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement