महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे गुरुवार को मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave) में शामिल हुए. इस दौरान आदित्य ने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. उनसे पूछा गया कि एनडीए गठबंधन के नेता कहते हैं कि INDIA अलायंस सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के विरोध के लिए बनाया गया है. उसमें शामिल नेताओं का एकमात्र लक्ष्य सिर्फ पीएम मोदी का विरोध करना है.
जवाब में आदित्य ने कहा कि यह बात गलत है. INDIA गठबंधन में शामिल सभी दलों की अलग-अलग विचारधारा है. इसके बाद भी सभी ने मिलकर एक ऐसे गठबंधन का निर्माण किया है, जहां पर सभी की आवाज सुनी जाती है. कोई एक व्यक्ति सारे निर्णय नहीं लेता है. उन्होंने एनडीए गठबंध पर निशाना साधते हुए कहा कि उसमें सिर्फ एक व्यक्ति ही सारे फैसले लेता है. वहां किसी की भी आवाज नहीं सुनी जाती है और INDIA गठबंधन की लड़ाई भी इसी विचारधार के खिलाफ है.
महाराष्ट्र में रोजाना होती है 40 बच्चों की मौत
जब आदित्य उनसे सवाल किया गया कि वह 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं या फिर महारष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपना दमखम दिखाएंगे? इस सवाल के जवाब में आदित्य ने कहा कि इस बात का फैसला उनकी पार्टी करेगी. आदित्य ठाकरे ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि अगले चुनाव में महाराष्ट्र में उनकी ही सरकार बनेगी. आदित्य ने महाराष्ट्र में हुई बच्चों की मौत के मामलो को उठाया. उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट में बताया गया है कि महाराष्ट्र में हर दिन एक साल से कम उम्र के 40 बच्चों की मौत होती है. नांदेड़ में 48 घंटों के अंदर 16 बच्चों और 12 नवजातों सहित 31 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य सचिव इसे छोटी-मोटी दिक्कत बता रहे हैं. क्या हम (जनता) भविष्य में यही सरकार चाहते हैं?
संजय सिंह की गिरफ्तारी पर ये बोले आदित्य
आदित्य ने AAP नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कहा,'यह बहुत स्पष्ट है जिससे डरते हैं, उसको अंदर कर देते हैं. पत्रकारों पर छापे पड़ रहे हैं, पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है. उनकी वॉशिंग मशीन में जो भी आता है साफ हो जाता है. बाद में वह सीएम और डिप्टी सीएम बन जाता है. सारे कारोबार गुजरात जा रहे हैं, यहां तक कि विधायक भी गुजरात चले गये हैं. यह अक्षम सरकार है.'
हमारा हिंदुत्व बलात्कारी का स्वागत नहीं करता
आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा हिंदुत्व बिल्कुल अलग है. हम बलात्कारी का स्वागत नहीं करते. चाहे वो बिलकिस बानो हो या कोई और. हमारा हिंदुत्व इस बात का पालन करता है कि प्राण जाए पर वचन न जाए. हम उन लोगों में से थे जिन्होंने तब राम मंदिर का मुद्दा उठाया, जब केंद्र सरकार इसे भूल गई थी.