scorecardresearch
 

India Today Conclave Mumbai 2023: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का आज मुंबई में होगा आगाज, शिंदे, फडणवीस समेत ये दिग्गज करेंगे शिरकत

'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2023' का आज होटल ग्रैंड हयात में आगाज होगा. इसमें राजनीति से लेकर बॉलीवुड से जुड़े दिग्गज चेहरे शिरकत करेंगे. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव भारत के हर राज्य में अपना एक मंच तैयार करता है, ताकि वहां की जनता प्रेरणादायक लोगों को सुने और एक सकारात्मक बदलाव की ओर अग्रसर हो.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2023 का आज से आगाज होगा.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2023 का आज से आगाज होगा.

India Today Conclave Mumbai 2023: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का आज मुंबई में आगाज होने जा रहा है. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के मंच पर पॉलिटिशियन, एक्टर्स से लेकर इकोनॉमिक, बिजनेस और साइंस से जुड़ी तमाम हस्तियां शिरकत करेंगी. ये प्रोग्राम होटल ग्रैंड हयात में होगा. आज पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस करेंगे. उसके बाद सेशन की शुरुआत होगी.

Advertisement

बता दें कि इंडिया टुडे ग्रुप का 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' (India Today Conclave) एक प्रभावशाली मंच है, जो दुनियाभर के बिजनेसमैन, राइटर, कल्चर आइकॉन, एक्टर्स और पॉलिटिशियन की एक प्रेरणादायक सीरीज को एक साथ लाते हैं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव दुनियाभर में सकारात्मक बदलाव लाने वाले विचारशील नेताओं को एक साथ मंच पर लाकर समाज में होने वाले गतिविधियों पर चर्चा करती है. 2002 में अपनी स्थापना के बाद से ग्रुप ने चर्चाओं के लिए ये मंच तैयार किया है.

दो दिन तक चलेगा इंडिया टुडे कॉन्क्लेव

मुंबई में दो दिनों के दौरान मंच पर राजनीति और अर्थशास्त्र से लेकर मनोरंजन और जीवनशैली तक की चर्चाएं होंगी. पहले दिन की शुरुआत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उद्घाटन भाषण के साथ होगी, जिसमें गठबंधन राजनीति के प्रबंधन की पेचीदगियों पर चर्चा होगी. भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस की उपस्थिति में उभरती वैश्विक व्यवस्था पर जी-20 के प्रभाव पर बात होगी. 

Advertisement

इसके अलावा, अंतरिक्ष अन्वेषण का नेतृत्व करने वाली महिला वैज्ञानिकों पर कार्यक्रम होगा. इसमें भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान की निदेशक डॉ. अन्नपूर्णी सुब्रमण्यम और आदित्य सोलर मिशन परियोजना निदेशक निगार शाजी शामिल होंगी.

'समान नागरिक संहिता पर होगी चर्चा'

कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक के साथ बैंकिंग के भविष्य को लेकर बात होगी. सोशल मीडिया पर्सनैलिटी उर्फी जावेद भी सेशन में शामिल होंगी. दोपहर 3 बजे समान नागरिक संहिता पर चर्चा होगी. इसमें बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान, महिला अधिकार कार्यकर्ता और वकील फ्लाविया एग्नेस शामिल होंगे. 

'जी-20 की अनकही कहानियां आएंगी सामने'

भारत के जी-20 शिखर सम्मेलन की अनकही कहानियों पर भी बात होगी. इसमें भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत शामिल होंगे. शाम 4 बजे आरएसएस के 100 साल पर बात होगी. इसमें स्वपन दासगुप्ता, डॉ. विक्रम संपत, डॉ. शमसुल इस्लाम, नीलांजन मुखोपाध्याय हिस्सा लेंगे. शाम 5 बजे क्रिकेट विश्वकप पर चर्चा होगी. इसमें सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह शिरकत करेंगे. शाम 6 बजे  NCP और I.N.D.I.A के भविष्य पर बात होगी. इसमें एनसीपी चीफ शरद पवार और सुप्रिया सुले शामिल होंगी. शाम को समापन बॉलीवुड के नए चेहरों के जश्न के साथ होगा.

'दूसरा दिन भी होगा दिलचस्प'

दूसरा दिन भी उतना ही दिलचस्प होने वाला है. गुरुवार सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के भविष्य पर बात करेंगे. उसके बाद आदित्य ठाकरे का सत्र होगा. इसमें महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी. एक अन्य महत्वपूर्ण सेशन में 'भारत बनाम I.N.D.I.A' पर बहस होगी. दोपहर में स्ट्रीमिंग के युग में कहानीकारों के उभरकर सामने आने पर बात होगी. इसमें विशाल भारद्वाज, अली फजल, वामिका गब्बी शामिल होंगे. गांधी और अम्बेडकर को अपनाना विषय पर बात होगी. इसमें मनोज मित्ता, मिलिंद कांबले, नरेंद्र जाधव और तुषार गांधी शामिल होंगे.

Advertisement

इसके अलावा, महिलाएं क्या चाहती हैं? विषय पर भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, शहनाज गिल, डॉली सिंह, शिबानी बेदी और रिया कपूर शामिल होंगी. भारतीय बाजारों के विकास पर बात होगी. शाम 5 बजे 2024 में आम चुनाव कौन जीतेगा? विषय पर प्रियंका चतुर्वेदी, राहुल शेवाले, गौरव भाटिया और सुप्रिया श्रीनेत शामिल होंगी. दिन का समापन इंटरटेनमेंट इंडस्टी की एंट्री के साथ होगी, जिसमें एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ एक सेशन होगा. डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर एटली के साथ एक ब्लॉकबस्टर की कहानी लिखे जाने पर बात होगी. 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई-2023' सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है- यह एक अनुभव है. इस कार्यक्रम से जुड़ा हर सेशन देखने और पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

Live TV

Advertisement
Advertisement