महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रेवदंडा के पास गुरुवार को एक जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद उसमें सवार क्रू मेंबर्स को बचाने के लिए अभियान चलाया गया. इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम ने जहाज पर सवार सभी 16 क्रू मेंबर्स को बचा लिया. कोस्ट गार्ड ने खराब मौसम और समुद्री लहरों के बीच एमवी मंगलम जहाज के क्रू मेंबर्स को बचाने के लिए अपने एक जहाज और दो चेतक हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया. कोस्ट गार्ड के पास गुरुवार सुबह जहाज से दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली थी. इस जहाज में 16 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिनकी जिंदगी खतरे में पड़ गई थी.
कोस्ट गार्ड को एमवी मंगलम जहाज के एक अधिकारी ने फोन के जरिए से बताया था कि रेवदंडा के पास लगभग तीन किलोमीटर दूर जहाज आंशिक रूप से डूब रहा है. इस वजह से वे जहाज को छोड़ने की योजना बना रहे हैं. जहाज पर पानी आने की वजह से क्रू मेंबर्स काफी डर गए थे. कोस्ट गार्ड की टीम ने उन्हें शांति से समझाया और अपनी टीम के वहां पहुंचने तक रुकने के लिए कहा.
इंडियन कोस्ट गार्ड शिप सुभद्रा कुमारी चौहान दिघी बंदरगाह से रवाना हुई और मदद प्रदान करने के लिए दुर्घटनाग्रस्त जहाज की ओर बढ़ी. इस बीच, एमवी मंगलम से क्रू मेंबर्स को बचाने के लिए दमन के आईसीजी एयर स्टेशन से दो हेलिकॉप्टर भी भेज दिए गए. बचाने गया जहाज सुबह लगभग सवा दस बजे एमवी मंगलम जहाज के पास पहुंच गया और स्थिति का आकलन करने के बाद चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति के बीच क्रू मेंबर्स के बचाव के लिए अपनी नावों को समुद्र में उतार दिया.
इसके अलावा, सीजी हेलिकॉप्टर भी उस जगह पहुंच गए और खराब मौसम के बावजूद भी क्रू मेंबर्स को बचाने के अभियान में लग गए. कड़ी मेहनत के बाद कुछ ही देर में दुर्घटनाग्रस्त जहाज पर सवार सभी 16 क्रू मेंबर्स को सफलतापूर्वक बचा लिया गया. बचाए गए क्रू मेंबर्स को रेवदंडा ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज किया गया है.