scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के रेवदंडा के पास जहाज दुर्घटनाग्रस्त, कोस्ट गार्ड ने 16 क्रू मेंबर्स को बचाया

कोस्ट गार्ड ने खराब मौसम बीच एमवी मंगलम जहाज के क्रू मेंबर्स को बचाने के लिए अपने एक जहाज और दो चेतक हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया. इस जहाज में 16 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिनकी जिंदगी खतरे में पड़ गई थी. सभी को एक अभियान चला कर बचा लिया गया.

Advertisement
X
 एमवी मंगलम जहाज
एमवी मंगलम जहाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र के रेवदंडा के पास एक जहाज दुर्घटनाग्रस्त
  • कोस्ट गार्ड ने 16 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बचाया

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रेवदंडा के पास गुरुवार को एक जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद उसमें सवार क्रू मेंबर्स को बचाने के लिए अभियान चलाया गया. इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम ने जहाज पर सवार सभी 16 क्रू मेंबर्स को बचा लिया. कोस्ट गार्ड ने खराब मौसम और समुद्री लहरों के बीच एमवी मंगलम जहाज के क्रू मेंबर्स को बचाने के लिए अपने एक जहाज और दो चेतक हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया. कोस्ट गार्ड के पास गुरुवार सुबह जहाज से दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली थी. इस जहाज में 16 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिनकी जिंदगी खतरे में पड़ गई थी.

Advertisement

कोस्ट गार्ड को एमवी मंगलम जहाज के एक अधिकारी ने फोन के जरिए से बताया था कि रेवदंडा के पास लगभग तीन किलोमीटर दूर जहाज आंशिक रूप से डूब रहा है. इस वजह से वे जहाज को छोड़ने की योजना बना रहे हैं. जहाज पर पानी आने की वजह से क्रू मेंबर्स काफी डर गए थे. कोस्ट गार्ड की टीम ने उन्हें शांति से समझाया और अपनी टीम के वहां पहुंचने तक रुकने के लिए कहा.

इंडियन कोस्ट गार्ड शिप सुभद्रा कुमारी चौहान दिघी बंदरगाह से रवाना हुई और मदद प्रदान करने के लिए दुर्घटनाग्रस्त जहाज की ओर बढ़ी. इस बीच, एमवी मंगलम से क्रू मेंबर्स को बचाने के लिए दमन के आईसीजी एयर स्टेशन से दो हेलिकॉप्टर भी भेज दिए गए. बचाने गया जहाज सुबह लगभग सवा दस बजे एमवी मंगलम जहाज के पास पहुंच गया और स्थिति का आकलन करने के बाद चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति के बीच क्रू मेंबर्स के बचाव के लिए अपनी नावों को समुद्र में उतार दिया.

Advertisement

इसके अलावा, सीजी हेलिकॉप्टर भी उस जगह पहुंच गए और खराब मौसम के बावजूद भी क्रू मेंबर्स को बचाने के अभियान में लग गए. कड़ी मेहनत के बाद कुछ ही देर में दुर्घटनाग्रस्त जहाज पर सवार सभी 16 क्रू मेंबर्स को सफलतापूर्वक बचा लिया गया. बचाए गए क्रू मेंबर्स को रेवदंडा ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement