गर्मी की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने मुंबई से वैष्णो देवी के लिए समर स्पेशल प्रीमियम ट्रेन शुरू की है.
जानकारी के मुताबिक, प्रीमियम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 02071/02070 मुंबई सीएसटी से वैष्णो देवी कटरा के बीच 5-5 ट्रिप लगाएंगी.
ट्रेन संख्या 02071 मुंबई सीएसटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा समर स्पेशल प्रीमियम सुपरफास्ट ट्रेन मुंबई से हर शुक्रवार सुबह 6:35 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 15 मई 2015 से 12 जून 2015 तक कुल पांच बार चलेगी. मुंबई से सुबह रवाना होने वाली यह गाड़ी अपनी यात्रा के अगले दिन शनिवार शाम 8 बजे कटरा पहुंचेगी.
दूसरी ओर, वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या 02070 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-मुंबई सीएसटी समर स्पेशल प्रीमियम ट्रेन कटरा से हर रविवार सुबह 5:50 बजे चलेगी. यह गाड़ी अपनी यात्रा के अगले दिन रविवार को शाम 6 बजे मुंबई पहुंचेगी. यह ट्रेन 17 मई 2015 से 14 जून 2015 तक पांच चक्कर लगाएगी.
दोनों ही ट्रेन में एसी टू टीयर, एसी थ्री टीयर के साथ ही 12 स्लीपर क्लास की बोगियां होंगी. रास्ते में कल्याणी, भोपाल, आगरा, नई दिल्ल और जम्मू तवी इन ट्रेनों का पड़ाव होगा.