Indian Railways: भारतीय रेल का योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा है. भारतीय रेल सेवा के चलते देश के अलग-अलग शहरों में लोग पहुंच पाते हैं. भारत में रेल से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है. रेल से यात्रा करना काफी किफायती भी होता है. साथ ही, रेल यात्रा सबसे आसान माध्यम भी मानी जाती है. ऐसे में भारत में कुछ ऐसी ट्रेन हैं, जिन्होंने सालों से यात्रा के समय यात्रियों को सुकून भरी यात्रा दी और समय पर अपनी मंजिल तक पहुंचाया.
मुंबई में यात्रा करने के लिए लोकल ट्रेन सबसे आसान माध्यम है. ऐसे में मुंबई से पुणे जाने वाले लोगों की भी संख्या प्रति दिन अधिक होती है. वहीं मुंबई से पुणे पिछले 93 साल से लोगों को डेक्कन क्वीन बिना रुके अपनी मंजिल तक पहुंचा रही है. डेक्कन क्वीन ने आज 93 साल पूरे कर लिए हैं और इस दिन को लेकर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर डेक्कन क्वीन का जन्मदिन मनाया गया, जहां कुछ खास उपहार भी दिए गए.
यात्रियों की सुविधा का और ट्रेन की लोकप्रियता और यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने डेक्कन क्वीन को नया रूप दिया है. एलएचबी कोच के साथ यह ट्रेन सीएसएमटी से आगामी 22 जून और पुणे से 23 जून से पुणे से चलने लगेगी. यह ट्रेन में 4 एसी चेयर कार, 8 सेकंड क्लास चेयर कार, एक विस्टाडोम कोच, एक एसी डाइनिंग कार एवं गार्ड कम ब्रेक वैन और जेनरेटर कार के साथ चलती है. ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से एलएचबी कोच में परिवर्तित किया जा रहा है. यह अत्याधुनिक कोच सुरक्षा की दृष्टि से अत्यधिक मजबूत, हल्के एवं आरामदायक होते हैं.
एक जून, 1930 को डेक्कन क्वीन की शुरुआत की गई थी. यह भारत की पहली सुपरफास्ट ट्रेन है और पहली लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक होल्ड ट्रेन में भी यह शुमार है. यह ट्रेन इसलिए भी खास थी क्योंकि यह भारत की पहली अलग से महिलाओं के आरक्षित डिब्बों वाली ट्रेन थी.