मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों (Mumbai Local Trains) के संचालन को लेकर राहत की खबर है. रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक 29 जनवरी 2021 से 204 अतिरिक्त मुंबई लोकल ट्रेनें शुरू हो जाएंगी. जिसके साथ ही 95 फीसदी मुंबई लोकल ट्रेनें पटरियों पर दौड़ेंगी.
रेल मंत्री द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे ने 29 जनवरी से मुंबई उपनगरीय सेवाओं (Mumbai Suburban Services) को 2,781 से बढ़ाकर 2,985 लोकल ट्रेनें शुरू करने का निर्णय लिया है.
जिसमें मध्य रेलवे (Central Railway) ने उपनगरीय सेवाओं (Suburban Services) को मौजूदा 1,580 से बढ़ाकर 1,685 करने का फैसला किया है. जबकि पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने 1,201 उपनगरीय सेवाओं (Suburban Services) को 1,300 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.
हालांकि, इन लोकल ट्रेनों में अभी सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही यात्रा कर पाएंगे. दरअसल, रेल मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त यात्रियों को ही उपनगरीय ट्रेनों से सफर करने की इजाजत है.
📣 Railways to run 204 additional suburban services in Mumbai from 29th January. With this, around 95% of the total suburban services will be restored.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 27, 2021
Passengers, who are not allowed to travel yet, may refrain from rushing to the stations. pic.twitter.com/oh5QVnWo8A
रेलवे ने अन्य लोगों से स्टेशनों पर न जाने का अनुरोध किया गया है. बता दें कि सफर के दौरान यात्रियों के लिए कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य कोविड-19 नियमों (SOP) का पालन करना अनिवार्य है.