मुंबई की लोकल ट्रेनों (Mumbai Local Trains) में अब महिलाओं के साथ बच्चे यात्रा नहीं कर पाएंगे. वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे द्वारा निर्धारित टाइमिंग के नियमों के आधार पर मुंबई की लोकल ट्रेनों में सिर्फ महिलाओं को यात्रा की अनुमति है.
मुंबई की लोकल ट्रेनों में बच्चों को सफर की इजाजत नहीं है. इसका सीधा मतलब ये है कि महिलाएं अब अपने बच्चों को साथ लेकर मुंबई मेट्रो में सफर नहीं कर सकेंगी.
देखें: आजतक LIVE TV
रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे स्टेशनों के एंट्री गेट पर आरपीएफ के जवान इसकी निगरानी करेंगे और बच्चों के साथ आ रही महिलाओं को रोकेंगे.
Only women permitted to travel in local trains during the allotted time over Mumbai Metropolitan region. No children are allowed to travel in local trains. RPF to be deputed at each entry gate to restrict the entry of children: Western Railway
— ANI (@ANI) November 27, 2020
बताया जा रहा है कि मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ये फैसला किया है. इसके साथ ही महिलाओं से अपने बच्चों के साथ घर में ही सुरक्षित रहने की अपील भी की है.
बता दें कि रेल मंत्रालय ने मुंबई की लोकल ट्रेनों में 21 अक्टूबर से महिलाओं को सफर की इजाजत दी थी. मुंबई लोकल में महिलाओं को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक और शाम 7 बजे से देर रात तक यात्रा करने की छूट देने की जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट करके दी थी.
रेलवे के नियमानुसार सफर के दौरान रेलवे के सुरक्षा नियमों का पालन करना और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाना भी अनिवार्य है.