मुंबई के घाटकोपर रेलवे स्टेशन (Ghatkopar Railway Station) पर एक महिला यात्री की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में एक महिला असंतुलित होकर ट्रेन से टकराई और प्लेटफार्म पर गिर गई.
रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में इस घटना का वीडियो कैद हुआ है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान गिर गई और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान ने तुरंत महिला को उठा लिया.
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने भी घाटकोपर स्टेशन पर हुए हादसे का 15 सेकेंड का वीडियो ट्वीट कर शेयर किया है. साथ ही सभी यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सावधानी बरतें. उन्होंने सभी यात्रियों से यात्रा के दौरान लापरवाही ना करने की अपील की है. रेल मंत्री ने लोकल ट्रेन में हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शेयर करते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान की सतर्कता को भी सराहा है.
RPF सुरक्षाकर्मी की सतर्कता ने घाटकोपर, मुंबई में एक महिला की जान बचाई। चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास के कारण उनके जीवन को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 30, 2020
अपने और अपने परिवार के भविष्य का ध्यान रखते हुए इस प्रकार की लापरवाही ना करें, यह आपकी अपनी सुरक्षा के लिये आवश्यक है। pic.twitter.com/ihyHvMaPRv
बता दें कुछ समय पहले ऐसा ही एक वीडियो कल्याण रेलवे स्टेशन (Kalyan Railway Station) का भी सामने आया था. जहां ट्रेन से उतरने की जल्दी में एक यात्री चलती गाड़ी से गिर गया था. प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच गिरते यात्री को ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान ने बचाया था. इस घटना के बाद भी रेलवे ने वीडियो शेयर कर लोगों को सचेत किया था.