बेंगलुरु से पटना जा रही इंडिगो की फ्लाइट (Indigo flight) में एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) कराई गई. विमान की लैंडिंग के बाद यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पता चला है कि यात्री को दौरे की बीमारी है.
एजेंसी के अनुसार, शुक्रवार को इंडिगो की फ्लाइट बेंगलुरु से पटना के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान विमान में सवार एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई. विमान के टेकऑफ होते ही यात्री को तेज झटके लगने लगे, जिससे वह होश खोने लगा.
यह भी पढ़ें: विमान में बिगड़ी यात्री की तबीयत, भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद भी नहीं बचाई जा सकी जान
इसके बाद फ्लाइट स्टाफ ने उसकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन यात्री की तबीयत बिगड़ती गई. उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. यात्री को शरीर में जकड़न महसूस होने लगी. इसके बाद नागपुर हवाई अड्डे पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग होने के बाद बीमार पैसेंजर को केआईएमएस - किंग्सवे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस मामले में अस्पताल के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यात्री ने फ्लाइट के टेकऑफ होने के बाद तेज झटके लगने, होश खोने और शरीर में जकड़न होने की शिकायत की थी.
फ्लाइट के स्टाफ ने यात्री को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद आपात लैंडिंग कराई गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि मरीज दौरे की बीमारी से पीड़ित है. उसका अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में इलाज किया जा रहा है.