scorecardresearch
 

अहमदनगर में शिवसेना कार्यकर्ता ने कांग्रेसी नेता पर स्‍याही फेंकी

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात पर शनिवार को शिवसेना के एक कथित कार्यकर्ता ने स्याही फेंक दी. मंत्री के एक सहयोगी ने कहा कि यह घटना अहमदनगर विधानसभा क्षेत्र के राजापुर गांव में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता थोरात जब अपनी कार में बैठ रहे थे तब घटी.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात पर शनिवार को शिवसेना के एक कथित कार्यकर्ता ने स्याही फेंक दी. मंत्री के एक सहयोगी ने कहा कि यह घटना अहमदनगर विधानसभा क्षेत्र के राजापुर गांव में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता थोरात जब अपनी कार में बैठ रहे थे तब घटी.

Advertisement

एक व्यक्ति दौड़ता आया और थोरात के कपड़ों पर स्याही फेंक दी. हमलावर का नाम भाउसाहेब हासे बताया गया है. घटना को अंजाम देकर भागने की कोशिश के दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया. एक अधिकारी ने बताया कि थोरात के समर्थकों ने पास ही में स्थित शिवसेना के दफ्तर में तोड़फोड़ मचाई. राजस्व मंत्री ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की.

महाराष्ट्र में एक पखवाड़े के भीतर यह इस तरह की दूसरी घटना है जब एक राजनेता को इस तरह से निशाना बनाया गया है. इसके पहले आठ अगस्त को महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री हर्षवर्धन पाटिल पर कुछ जनजातीय कार्यकर्ताओं ने तरल पदार्थ फेंका था, जिससे उनकी आंखों में चोटें आई थीं. थोरात और पाटील ने घटना की जांच कराने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement