scorecardresearch
 

इंटरनेशनल बैंक से आया पैसा दोगुना करने का फेक ई-मेल, मुंबई के कारोबारी को लग गया 2 करोड़ का चूना  

मुंबई के एक कारोबारी को एक दो करोड़ रुपये का चूना लग गया है. दरअसल उसके पास इंटरनेशनल बैंक से पैसा दोगुना करने का ई-मेल आया था, जिसके बाद उसने रुपये दे दिए, लेकिन जब उसने रुपये वापस मांगे तो उसे नहीं मिले. कारोबारी को दो करोड़ रुपये का चूनाम लग गया.

Advertisement
X
साइबर क्राइम (सांकेतिक फोटो)
साइबर क्राइम (सांकेतिक फोटो)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक कारोबारी से रकम दोगुनी करने के बहाने दो करोड़ रुपये की ठगी हो गई. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को मुंबई से गिरफ्तार किया है, जबकि उसके चार साथी फरार हैं. 

Advertisement

इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्तियों ने पीड़ित का विश्वास हासिल करने के लिए उसे अंतरराष्ट्रीय बैंक के नाम से फर्जी ईमेल और दस्तावेज दिखाए. जिसके बाद उन्होंने वादा किए गए पैसे का भुगतान नहीं किया और दो करोड़ रुपये वापस करने से भी इनकार कर दिया, जिसके बाद कारोबारी ने पुलिस से संपर्क किया. 

इस मामले में भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच चल रही है. इससे कुछ दिन पहले ही कुछ रुपयों के बदल गिफ्ट का मामला हरियाणा में सामने आया था. यहां 61 साल की बुजुर्ग महिला से सीमा शुल्क निकासी के बहाने करीब दो करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई थी. 

बीते साल दिसंबर का है मामला

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि दिसंबर 2022 में उसे एक व्यक्ति से सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. आरोपी ने खुद को ब्रिटिश एयरवेज के पायलट बताया था. आरोपी ने पांच दिसंबर को बुजुर्ग महिला से कहा कि उसके पास आईफोन, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, घड़ी, एक्सेसरीज और कैश जैसे गिफ्ट आइटम के साथ एक सरप्राइज पैकेज है. इसके लिए आपको अपना पता और फोन नंबर देना होगा. आरोपी ने आगे कहा कि अगर महिला उसे 35 हजार रुपये देगी, तो वह सरप्राइज पैकेज उसे भेज देगा.   

करेंसी एक्सचेंज को लेकर भी धोखाधड़ी

इसके बाद आरोपी ने कहा USD से INR में मुद्रा एक्सचेंज करने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र के लिए दो लाख रुपये का भुगतान करना होगा. महिला फिर से धोखा खा गई. आरोपी यहीं नहीं रुके, 9 दिसंबर को उन्हें एक अन्य नंबर से एक एसएमएस किया, जिसमें दावा किया गया कि यह 'संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद विरोधी विभाग' से है. उन्हें पैकेज के लिए एक निकासी फॉर्म प्राप्त करना था, जिसके लिए उन्हें भुगतान करना था. 

महिला ने गहने गिरवी रखे, प्लॉट भी बेच दिया  

महिला ने कहा मुझे मुथूट फाइनेंस के साथ अपने सभी गहनों पर ऋण लेने के लिए मजबूर किया गया था और आरोपी ने मुझे उस लोन के रुपयों को भी ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया. उसने अपने खाते से 35 लाख रुपये ट्रांसफर किए और 50 लाख रुपये की और व्यवस्था करने के लिए एक प्लॉट भी बेच दिया. मुझसे और पैसे मांगे गए, तो मैंने अपने बेटे के साथ अपने संयुक्त बैंक खाते से पैसे निकाले. तब पता चला कि मुझसे लगभग 2 करोड़ रुपये की ठगी हो गई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement