scorecardresearch
 

International Yoga Day 2021: क्या है साउंड एंड वाइब्रेशन योगा और क्यों हो रहा है ये इतना पॉपुलर?

आजकल साउंड और वाइब्रेशन योगा बहुत पॉपुलर हो रहा है. इसमें एक बाउल के जरिए साउंड और वाइब्रेशन क्रिएट किया जाता है. इस तरह के योगा से डिप्रेशन और स्ट्रेस को दूर करने में मदद मिलती है.

Advertisement
X
बाउल के जरिए साउंड क्रिएट किया जाता है.
बाउल के जरिए साउंड क्रिएट किया जाता है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पॉपुलर हो रहा है साउंड औऱ वाइब्रेशन योगा
  • डिप्रेशन और स्ट्रेस दूर करने में मदद मिलती है

आज दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. आजकल योग के कई सारे फॉर्म आ गए हैं. ऐसा ही एक है साउंड एंड वाइब्रेशन योगा. पुणे में इन दिनों साउंड एंड वाइब्रेशन योगा बहुत पॉपुलर हो रहा है. इस तरह के योगा में तिब्बती मेडिटेशन बाउल के जरिए साउंड और वाइब्रेशन क्रिएट किया जाता है, जिसे सिंगिंग बाउल्स भी कहा जाता है.

Advertisement

अल्पना अशोक भोकारे सर्टिफाइड योगा टीचर हैं. अल्पना पिछले 10 साल से साउंड और वाइब्रेशन योगा सिखा रही हैं. वो बताती हैं, तिब्बती सिंगिंग बाउल के जरिए साउंड और वाइब्रेशन का किसी व्यक्ति के शरीर पर बहुत ही सुखद असर पड़ता है.

यहां आईं गौरी मेहता बताती हैं कि "जब आप आंखें बंद करके लेटते हैं तो बाउल से आने वाला साउंड आपको मंदिर की घंटी बजने का एहसास दिलाता है, लेकिन ये आवाज आपके शरीर के अंदर से ही आती है और ये मन और शरीर पर बहुत शांतिपूर्ण प्रभाव डालती है. इससे शरीर के हर हिस्से में अलग-अलग फीलिंग आती हैं."

इससे तनाव दूर करने में काफी मदद मिलती है.

मेडिकल साइंस ने भी अपनाया योग, डॉक्टरों ने इसे अपना सुरक्षा कवच बनाया: पीएम मोदी

सुचेता नाइक भी यहां योगा करने आती हैं. वो बताती हैं कि जिस दिन से उन्होंने साउंड और वाइब्रेशन योगा करना शुरू किया है, उस दिन से उन्हें अच्छी नींद आ रही है और जब वो जागती हैं तो पूरी तरह से फ्रेश फील करती हैं.

Advertisement

ऐसा नहीं है कि इस योग को सिर्फ युवा ही कर रहे हैं, बल्कि छात्रों में भी इसका क्रेज बढ़ रहा है. एक स्टूडेंट बताती है कि कैसे वो लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लास करते-करते थक जाती थी, लेकिन साउंड और वाइब्रेशन योगा करने के बाद वो पूरी तरह से तरोताजा महसूस करती हैं. 12 साल की परिनिष्ठा कहती हैं कि अब वो हर दिन 45 मिनट की योगा क्लास अटेंड करती हैं.

योगा टीचर अल्पना भोकारे बताते हैं कि इस तरह के योगा से माइग्रेशन, डिप्रेशन, स्ट्रेस जैसी मानसिक बीमारियों को काबू में किया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement