महाराष्ट्र में आज गुरुवार को कई जगह इनकम टैक्स विभाग (IT Raids in Mumbai Pune) ने छापेमारी की है. इनमें से कुछ छापेमारियों पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने सवाल खड़े किए हैं. अजित ने कहा कि कुछ छापेमारी उनकी तीन बहनों से जुड़ी कंपनियों पर की गई है. पवार ने आरोप लगाया कि उनसे संबंधित लोगों को परेशान किया जा रहा है.
इनकम टैक्स की छापेमारियों पर अजित पवार ने कहा, 'मेरी बहनों के घरों पर छापेमारी की गई. जरंदेश्वर चीनी कारखाने के डायरेक्टर के यहां छापेमारी हुई. यह बहुत निम्न स्तर की राजनीति है. सिर्फ इसलिए कि वे लोग मुझे जुड़े हैं, उनको परेशान किया जा रहा है. शरद पवार को भी इसी तरह परेशान किया गया था. पता नहीं ये छापे क्यों पड़े हैं.'
बता दें कि मुंबई, पुणे की कई जगहों पर आईटी ने रेड की थी. इसके साथ-साथ सतारा, कोल्हापुर और दौंडी में भी छापेमारी हुई.
लखीमपुर कांड से ध्यान हटाना चाहती है केंद्र सरकार - जयंत पाटिल
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जयंत पाटिल ने अजित पवार के करीबियों पर हुई आईटी छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लखीमपुर खीरी जैसे मसलों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है.
बेंगलुरु में भी छापेमारी
महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक के बेंगलुरु में भी आईटी विभाग की छापेमारी हुई. इसमें करीब 50 घरों पर रेड की गई. जानकारी के मुताबिक, आईटी विभाग के करीब 300 लोगों ने यह छापेमारी की थी.