महाराष्ट्र के जलगांव में भीड़ के पुलिस स्टेशन पर पथराव करने का मामला सामने आया है. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनमें से 6 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इस घटना के बाद इलाके में हालात इतने तनावपूर्ण हो गए हैं कि पुलिस को कर्फ्यू लागू करना पड़ा है.
मामला जलगांव के जामनेर पुलिस थाने का है. दरअसल, यहां 11 जून को 6 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को हाल ही में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ गुरुवार की रात पुलिस थाने पहुंची.
कई गाड़ियों को किया आग के हवाले
भीड़ पुलिस से आरोपी को उनके हवाले करने की मांग कर रही थी. ताकी वे लोग उसे जान से मार सकें. जब पुलिस ने इससे इनकार किया तो भीड़ और पुलिस के बीच बात बिगड़ गई और गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित कुल 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. गुस्साई भीड़ ने शहर में भी जगह-जगह आगजनी की और कुछ गाड़ियां भी जला दीं.
6 पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती
हालात बिगड़ने के बाद जलगांव शहर से भी पुलिस बल बुलाया गया. फिलहाल पुलिस ने कर्फ्यू लगाकर स्थिति पर काबू पा लिया है. घायल हुए 8 पुलिसकर्मियों में से 6 को जलगांव के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से किसी के सिर पर चोट आई है तो किसी को फ्रैक्चर हुआ है.
डीएम बोले- कोई गंभीर चोट नहीं
घटना पर जलगांव के डीएम आयुष प्रसाद का कहना है कि पथराव की घटना में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिसकर्मियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
(रिपोर्ट: जलगांव से मनीष जोग)