scorecardresearch
 

पेड़ के नीचे आराम करती महिला पर हमला, अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से कुचलकर ली जान

जालना में एक महिला की पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना जालना जिले के घनसावंगी तहसील के अंतरवाली टेंभी गावं में हुई. मृत महिला की नाम 42 साल की मीरा राजकुमार बोंडारे है. 

Advertisement
X
पेड़ के नीचे आराम करती महिला पर हमला, अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से कुचलकर ली जान
पेड़ के नीचे आराम करती महिला पर हमला, अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से कुचलकर ली जान

महाराष्ट्र के जालना में एक महिला की पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना जालना जिले के घनसावंगी तहसील के अंतरवाली टेंभी गावं में हुई. मृत महिला की नाम 42 साल की मीरा राजकुमार बोंडारे है. 

Advertisement

मृत महिला मीरा अपने खेत में कृषि कार्य के लिए गयी थी. इसी समय एक पेड़ के नीचे आराम करते समय उन पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें मीरा की दुखद मृत्यु हो गई. इस समय चेहरे पर पत्थर मारने से मीरा का चेहरा पुरी तरह कुचल गया है. 

अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर मीरा की हत्या किसने और क्यों की. लेकिन, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तीर्थपुरी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इस घटना की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से अंतरवाली टेंभी गावं में खलबली मच गयी है.


बता दें कि बीते माह  महाराष्ट्र के लातूर जिले से ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. यहां शहर के बाहरी इलाके में एक दुकान के बाहर एक शख्स का शव मिला, जिसे पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई गई. उसकी हत्या विवेकानंद चौक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रिंग रोड इलाके में की गई. पुलिस निरीक्षक संतोष पाटिल ने बताया कि शुरुआती जांच में यह संकेत मिला है कि हत्या आधी रात से सुबह 5 बजे के बीच हुई होगी.  मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसे निर्दयता से मारा गया था. मामले में पुलिस की जांच जारी है.

Advertisement

Input: गौरव विजय साली

Live TV

Advertisement
Advertisement