scorecardresearch
 

शिरडी के जामा मस्जिद पर लहराया गया तिरंगा, लगे- भारत माता की जय के नारे

साईंबाबा की नगरी शिरडी में जामा मस्जिद पर तिरंगा लहराकर शिरडी नगरी के मुस्लिम युवकों ने इंकलाब जिंदाबाद के साथ भारत माता की जय का नारा लगवाया. मुस्लिम युवकों ने कहा, शिरडी के ग्रामवासियों ने निर्णय किया है कि हर घर तिरंगा की तरह हर मंदिर, हर मस्जिद पर तिरंगा लगाएंगे. आज हम सभी ने शिरडी के जामा मस्जिद पर झंडा फहराया. 

Advertisement
X
शिरडी के जामा मस्जिद पर लहराया गया तिरंगा
शिरडी के जामा मस्जिद पर लहराया गया तिरंगा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने का आह्वान
  • जामा मस्जिद पर लहराया गया तिरंगा

देश में आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा लहराया जा रहा है. इस अवसर पर साईंबाबा की नगरी शिरडी में जामा मस्जिद पर तिरंगा लहराकर शिरडी नगरी के मुस्लिम युवकों ने इंकलाब जिंदाबाद के साथ भारत माता की जय का नारा लगवाया. शिरडी के जामा मस्जिद के सामने मुस्लिम युवक तिरंगा लेकर खड़े रहे. 

Advertisement

शिरडी के मुस्लिम युवकों ने कहा, पीएम मोदी ने देश के लोगों से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है. इसी को लेकर शिरडी के ग्रामवासियों ने निर्णय किया है कि हर घर तिरंगा की तरह हर मंदिर, हर मस्जिद पर तिरंगा लगाएंगे. आज हम सभी ने शिरडी के जामा मस्जिद पर झंडा फहराया. 

शिरडी नगरपरिषद के मुख्याधिकारी काकासाहेब डोईफोड़े ने कहा, पीएम मोदी के संकल्पना से देश भर में हर घर तिरंगा और स्वराज्य महोत्सव यह दो नई  चीजें की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि शिरडी सर्वधसर्मसम्भाव का शहर है. इसी अवसर पर आज जामा मस्जिद पर तिरंगा लहराया गया.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, तिरंगा हमारी आन है, तिरंगा हमारी बान है, तिरंगा हमारी शान है, तिरंगा हमारी जान है. आज से हर घर तिरंगा अभियान शुरू हो रहा है. आप भी गर्व से अपने घर पर तिरंगा ज़रूर लगायें.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है. हमारी आन-बान-शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रध्वज देश के शौर्य, शांति और बलिदान का प्रतीक भी है.

आइए, 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर, हम भी अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराकर 'आजादी का अमृत महोत्सव' में भागीदार बनें, आदरणीय प्रधानमंत्री के 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के संकल्प से जुड़ें.
 

 

Advertisement
Advertisement