मुंबई ऑडी हादसे में नया खुलासा हुआ है. मंगलवार को रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की जान लेने वाली महिला वकील जान्हवी गडकर ने हादसे के दो दिन पहले कार से गार्ड को टक्कर मारी थी. पुलिस के मुताबिक सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मारने का यह हादसा गोंवडी में बार्क के पास हुआ था.
पुलिस का कहना है कि यह घटना दो लोगों की जान लेने वाले हादसे के दो दिन पहले हुई थी. जान्हवी ने गार्ड को पीछे से टक्कर मारी थी. हालांकि सौभाग्यवश उसे कोई चोट नहीं आई थी.
जान्हवी गडकर पेशे से कॉरपोरेट वकील हैं और रिलायंस के लीगल सेल में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात हैं. पिछले दो दिन से पुलिस ने उन्हें हिरासत में रखा है.
जान्हवी गडकर को मेडिकल जांच के लिए गोवंडी के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि जान्हवी का एल्कोहल टेस्ट निगेटिव आया है. चौंकाने वाली बात ये है कि गार्ड को टक्कर मारने वाले मामले में जान्हवी के खिलाफ पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया और उसे जाने दिया.
उधर, जान्हवी का मेडिकल टेस्ट करने वाले डॉक्टर ने उसे पहचान लिया है. डॉक्टर के मुताबिक इसी महिला वकील ने दो दिन पहले गार्ड को टक्कर मारी थी.
गौरतलब है कि मंगलवार को हुए हादसे में जान्हवी गडकर ने अपनी ऑडी कार से टैक्सी को टक्कर मार दी थी, जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक महिला वकील ने ईस्टर्न फ्रीवे के गलत साइड से लगभग 11 किलोमीटर तक अपनी गाड़ी दौड़ाई.
मुंबई पुलिस के मुताबिक जान्हवी गडकर ने मंगलवार की रात साउथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में कथित रूप से शराब पीने के बाद रात के 11 बजे अपनी कार नरीमन प्वाइंट की ओर दौड़ाई.