scorecardresearch
 

क्या बीजेपी के संपर्क में हैं एनसीपी पवार गुट के नेता? MVA की मीटिंग में नहीं पहुंचे जयंत पाटिल

एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल इस बैठक से नदारद रहे. उनके कार्यालय की ओर से बताया गया कि वह पहले से तय कार्यक्रम के कारण अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यस्त हैं. लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जयंत पाटिल भाजपा के संपर्क में हैं, जिससे गठबंधन के भीतर अटकलें तेज हो गई हैं.

Advertisement
X
जयंत पाटिल (फाइल फोटो)
जयंत पाटिल (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) की एक महत्वपूर्ण बैठक मुंबई में आयोजित की गई. इस बैठक में आगामी बजट सत्र और चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई. मीटिंग में तमाम विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. हालांकि एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. 

Advertisement

मीटिंग में नहीं आए जयंत पाटिल

बैठक में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, चीफ व्हिप और विधायक सुनील प्रभु, विधायक भास्कर जाधव, एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड, कांग्रेस के उपनेता अमीन पटेल और विधायक भाई जगताप शामिल हुए.

एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल इस बैठक से नदारद रहे. उनके कार्यालय की ओर से बताया गया कि वह पहले से तय कार्यक्रम के कारण अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यस्त हैं. लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जयंत पाटिल भाजपा के संपर्क में हैं, जिससे गठबंधन के भीतर अटकलें तेज हो गई हैं.

टी पार्टी का बहिष्कार करेगी MVA

इस बीच, महा विकास अघाड़ी ने 3 मार्च से शुरू होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा बजट सत्र से पहले पारंपरिक टी पार्टी का बहिष्कार करने का फैसला किया है. यह टी पार्टी आमतौर पर बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें सरकार और विपक्ष के नेता अनौपचारिक बातचीत करते हैं. लेकिन एमवीए ने इसका बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ कड़ा संदेश देने की कोशिश की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement