scorecardresearch
 

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की तबीयत बिगड़ी! जेल में मांगा घर का खाना

नरेश गोयल द्वारा दायर एक आवेदन में उनके पारिवारिक चिकित्सक से डेली मेडिकल चेकअप की मांग भी की गई है. जिसके लिए जेल अधिकारियों से एक रिपोर्ट भी मांगी गई है. अदालत ने गोयल के वकीलों को मेडिकल कागजात की हालिया प्रतियां सीएमओ को सौंपने का भी निर्देश दिया है.

Advertisement
X
जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल ने जेल में तबीयत खराब होने की शिकायत की है (फाइल फोटो)
जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल ने जेल में तबीयत खराब होने की शिकायत की है (फाइल फोटो)

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर 538 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी का आरोप है. वहीं, एक विशेष अदालत ने नरेश गोयल की शिकायत पर मुंबई की आर्थर रोड जेल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

नरेश गोयल को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश नहीं किया जा सका, इसलिए जब प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की तो वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे. नरेश गोयल ने कोर्ट को बताया कि वह कई बीमारियों से ग्रसित हैं. उन्होंने शिकायत की कि चिकित्सा अधिकारी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और अदालत को कोई रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं.

जस्टिस एमजी देशपांडे ने देखा कि निर्देश दिए जाने के बावजूद सीएमओ की ओर से नरेश गोयल की स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट अदालत को नहीं दी गई है. इस पर अदालत ने कहा कि सीएमओ की रिपोर्ट यह बताएगी कि इन स्वास्थ्य मुद्दों की सूचना तुरंत अदालत को क्यों नहीं दी गई. सीएमओ अपनी रिपोर्ट 30 सितंबर को पेश करेंगे.

कोर्ट ने निर्देश दिया कि नरेश गोयल के वकील आबाद पोंडा और अमीत नाइक चार्ट की प्रति सीएमओ को सौंपेंगे. अदालत ने सीएमओ को नरेश गोयल द्वारा चार्ट में बताए गए मुद्दों पर एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही नरेश गोयल ने घर के बने खाने के लिए भी आवेदन किया है. साथ ही एक चार्ट भी दिया, जिसमें जेल में बंद रहने के दौरान हुई उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का जिक्र था. कोर्ट ने जेल अधीक्षक से यह भी रिपोर्ट देने को कहा है कि नरेश गोयल को उपलब्ध कराया गया भोजन उनके द्वारा बताए गए चार्ट के अनुसार है या नहीं.

Advertisement

नरेश गोयल द्वारा दायर एक आवेदन में उनके पारिवारिक चिकित्सक से डेली मेडिकल चेकअप की मांग भी की गई है. जिसके लिए जेल अधिकारियों से एक रिपोर्ट भी मांगी गई है. अदालत ने गोयल के वकीलों को मेडिकल कागजात की हालिया प्रतियां सीएमओ को सौंपने का भी निर्देश दिया है और उसके बाद सीएमओ उस पर अपनी "स्पष्ट राय" प्रस्तुत करेंगे. साथ ही अदालत ने नरेश गोयल की न्यायिक हिरासत 4 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement