दुबई से मुंबई आ रहा जेट एयरवेज का एक विमान छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से पहले एक पक्षी से टकरा गया. लेकिन इससे किसी यात्री या विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
एक अधिकारी ने बताया कि विमान 9डब्ल्यू 541 के कैप्टन ने विमान के उतरने के बाद घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पूरे विमान का निरीक्षण किया गया.
जेट एयरवेज ने कहा कि विमान में 110 मुसाफिर सवार थे.
- इनपुट IANS