महाराष्ट्र के नासिक में एक ज्वैलर और उसके बेटे ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आत्महत्या के पीछे का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन सोमवार को हुई इस घटना के पीछे कर्ज का बोझ हो सकता है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार, इस घटना के पीछे का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि कर्ज की वजह से यह कदम उठाया गया हो सकता है. मृतकों की पहचान प्रशांत आत्मारामशेठ गुरव (49) और उसके बेटे अभिषेक प्रशांत गुरव (28) के रूप में हुई है. यह परिवार पंचवटी इलाके में रामराज्य संकुल अपार्टमेंट में रहता था.
ये भी पढ़ें- 'हमारी अधूरी कहानी...' फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया, फिर लगा ली फांसी, छह महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज
प्रशांत गुरव सराफ बाजार में 'एएस गुरव एंड सन्स' नामक ज्वेलरी की दुकान चलाता था. पंचवटी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रशांत गुरव घर पर मृत पाए गए, जबकि अभिषेक को उनके भाई एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार ज्वैलर ने सोमवार तड़के जहर खा लिया.
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि पिता-पुत्र ने जहर खाकर आत्महत्या की है. पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है. ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके. हालांकि, सुसाइड नोट की सामग्री के बारे में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस मृतक के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है. घटना के समय ज्वैलर की पत्नी कर्नाटक की यात्रा पर थी.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)