महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंबई-नासिक हाईवे पर एक बड़ा चोरी का मामला सामने आया है. अज्ञात आरोपियों ने एक बस यात्री का बैग चुरा लिया, जिसमें करीब 1.68 करोड़ रुपये के आभूषण और 2 लाख रुपये नगद थे. यह घटना शनिवार को तड़के 1:30 बजे उमबरमाली गांव के पास हुई. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
कसारा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुरेश गवित के मुताबिक, भायंदर ईस्ट निवासी जौहरी किरण कुमार पुरोहित अपने व्यापारिक दौरे से लौट रहे थे. वह अहिल्यानगर जिले से नकदी और सोने के आभूषण लेकर आ रहे थे. जब वह पानी खरीदने के लिए अपनी सीट पर बैग रखकर बस से नीचे उतरे, तभी चार अज्ञात चोरों ने बैग चुरा लिया.
ये भी पढ़ें- मुंबई से सटे ठाणे में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने 13 महिलाओं को बचाया
चोरी के बाद आरोपी एक कार में बैठकर मुंबई की ओर फरार हो गया. बस चालक ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन चोरों की कार तेज रफ्तार में होने के कारण वह पकड़ में नहीं आ सका. पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साधनों की मदद से जांच शुरू कर दी है. कसारा पुलिस ने इस मामले में चोरी और भारतीय दंड संहिता के अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
इंस्पेक्टर गवित ने बताया कि चोरी की यह घटना सुनियोजित लग रही है. पुलिस टीम संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.