मुंबई के दिंडोशी पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में स्थित पुष्पा पार्क इलाके से तांबे और पीतल के बनावटी 10 लाख सिक्के जब्त किए गए है. इसमें 1रुपये से लेकर 5 रुपये और 10 रुपये के सिक्के शामिल है. दिल्ली पुलिस और दिंडोशी पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में आरोपी की कार से यह सिक्के बरामद किये गए है.
जानकारी के अनुसार हरियाणा में यह सिक्के बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी, जिनमें दिल्ली की स्पेशल सेल ने कार्यवाई करते हुए 5 लोगो की गिरफ्तारी की हुई है. यहां पकड़े गए आरोपियों से मिली जानकारी के अनुसार यह लोग मुंबई में बड़े पैमाने पर बनावटी सिक्के लाते थे और उसे धार्मिक स्थलों पर छुट्टे पैसे देने के नाम पर असली रुपये लेते थे. यहां काफी लंबे समय से बनावटी सिक्के का खेल चल रहा था.
दिंडोशी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जीवन खरात के अनुसार बुधवार रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम मुंबई आई हुई थी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिंडोशी पुलिस स्टेशन की हद में बड़े पैमाने पर बनावटी सिक्के का कारोबार चलाया जा रहा है. इसी जानकारी के आधार पर दिंडोशी पुलिस स्टेशन की टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर मालाड पुष्पा पार्क के वल्लभ अ विंग सोसाइटी में ज्वाइंट ऑपेरशन चलाया. जहां से भारी मात्रा में बनावटी सिक्के जब्त किए गए.
यहां 42 साल के आरोपी जिग्नेश गाला को आईपीसी की धारा 232,234,235,243,120 (ब) के तहत गिरफ्तार किया गया है. गाला की कार के अंदर 9 लाख 46 हजार के आसपास बनावटी पुराने सिक्के जब्त किए गए हैं. जानकारी के अनुसार जिग्नेश काफी समय से सिक्के बनाने वाली मशीन का एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट भी करता है. फिलहाल जिग्नेस और उसकी कार सहित बनावटी सिक्के को दिल्ली पुलिस अपने साथ लेकर चली गई है.