scorecardresearch
 

बाल ठाकरे की वसीयत पर मुद्दे तय, जयदेव का विरोध

बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने शिवसेना के दिवंगत सुप्रीमो बाल ठाकरे की वसीयत के संबंध में मुद्दे तय कर दिए.

Advertisement
X
बॉम्‍बे हाई कोर्ट
बॉम्‍बे हाई कोर्ट

बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने शिवसेना के दिवंगत सुप्रीमो बाल ठाकरे की वसीयत के संबंध में मुद्दे तय कर दिए. हालांकि, ठाकरे के बेटे जयदेव का कहना है कि इस वसीयत पर हस्ताक्षर करते समय उनके पिता स्वस्थ मन:स्थिति में नहीं थे.

Advertisement

न्यायमूर्ति आरडी धानुक ने ठाकरे के बेटों उद्धव और जयदेव के वकीलों क्रमश: राजेश शाह और सीमा सरनाइक की दलीलें सुनने के बाद मुद्दे तय किये.

अब दोनों भाई अदालत द्वारा तय मुद्दों पर अपना जवाब और दस्तावेज सौंपेंगे.

उद्धव और ठाकरे परिवार के अन्य सदस्यों को वसीयत में लाभ मिला है जबकि जयदेव को इसमें कुछ नहीं दिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement