scorecardresearch
 

मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के बर्थडे पर रखा कबड्डी मैच, बैनर वायरल होने के बाद छह अरेस्ट

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के जन्मदिन पर मुंबई के मलाड में शनिवार को कबड्डी मैच आयोजित करने का मामला सामने आया है. इस प्रतियोगिता के बैनर जगह-जगह लगा दिए गए. बैनर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए छह लोगों को अरेस्ट कर लिया और बैनर भी उतरवा दिए.

Advertisement
X
मुंबई के मलाड में होगा कबड्डी मैच
मुंबई के मलाड में होगा कबड्डी मैच

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के जन्मदिन पर मुंबई के मलाड में कबड्डी का मैच आयोजित करने वाले छह लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. दरअसल आयोजन कर्ताओं ने प्रतियोगिता के बैनर जगह-जगह लगा दिए थे, जिसके बाद बैनर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तुरंत ऐक्शन ले लिया. उसने इलाके से भी बैनर भी हटा दिए हैं.

Advertisement

कबड्डी मैच मलाड के तानाजी नगर में गणेश मैदान कुरार विलेज में आयोजित किया जाना था. यह कबड्डी स्पर्धा 14 व 15 जनवरी को शाम 6:00 बजे होनी थी. यह बैनर सीआर सामाजिक संघटना महाराष्ट्र राज्य मुंबई की तरफ से लगाया गया था. 

मालूम हो कि गैंगस्टर छोटा राजन को 2020 में उसके जन्मदिन पर बधाई देने का मामला सामने आया था. इस आरोप महाराष्ट्र पुलिस ने लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया था. इन लोगों ने ठाणे में दो जगहों पर बैनर लगा दिए थे.

मुंबई के मलाड में होगा कबड्डी मैच

डबल मर्डर केस में छोटा राजन बरी

पिछले साल नवंबर में डबल मर्डर केस में बॉम्बे सत्र न्यायालय की विशेष सीबीआई अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन समेत 4 आरोपियों को बरी कर दिया था. 2010 में छोटा शकील गैंग के आसिफ दधी उर्फ ​​छोटे मियां और शकील मोदक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दोहरे हत्याकांड में छोटा राजन पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया था.

Advertisement

इसके अलावा मामले में मोहम्मद अली जान, प्रणय राणे और उम्मेदी भी आरोपी थे, लेकिन सरकारी तंत्र इस अपराध को साबित करने में नाकाम रहा. जांच में सबूतों के अभाव , शिनाख्त परेड में नाकामी, इस्तेमाल किए गए हथियारों और गोलियों का मिलान न होने के कारण आरोपियों को बरी किया गया. ये आरोपी 12 साल से जेल में थे. 

Advertisement
Advertisement