बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल के घर चोरी हो गई है. करवा चौथ के दिन जब वो जब तैयार हो रही थीं, तो उन्होंने पाया कि सोने के कंगन गायब हैं. इसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. उन्होंने इसकी शिकायत जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है.
काजोल ने बयान के मुताबिक करवा चौथ की शाम वह सोने की चूड़ियां पहनना चाहती थीं. उन्होंने पाया कि वार्डरोब में उनका जूलरी बॉक्स पहले से ही आधा खुला हुआ है. उसमें रखी जूलरी भी अस्त-व्यस्त हालत में है. उन्होंने पाया कि उनकी 16 से 17 चूड़ियां गायब हैं. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की है लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.
काजोल और अजय देवगन के जुहू स्थित इस घर में दूसरी बार चोरी हुई है. इससे पहले 2008 में भी घर में चोरी का वाकया सामने आया था. इसमें घर के नौकर का ही हाथ था जिसे बाद में छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया था.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर में भी चोरी हुई थी. उनका घर भी जुहू में ही है. उनके घर से कीमती म्यूजिक सिस्टम और एक आईपोड गायब हो गया था. गायब हुए सामान की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये थी. जुहू के जिस अपार्टमेंट में शिल्पा अपने बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा के साथ रहती हैं, उसके दो फ्लोर उनके पास हैं. ग्राउंड फ्लोर पर जिम है और पहले फ्लोर पर उनका परिवार रहता है. राज कुंद्रा ने जिम में लैपटॉप और आई पैड का आखिरी बार इस्तेमाल किया था. लेकिन बाद में ढूंढने पर भी वे नहीं मिले.