फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से बीएमसी के खिलाफ दाखिल याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट कल बुधवार को साढ़े 11 बजे फिर से सुनवाई करेगा. कंगना के इस केस में कोर्ट ने शिवसेना नेता संजय राउत को भी पार्टी बनाया है. इस मामले पर संजय राउत की तरफ से भी प्रतिक्रिया आ गई है. संजय राउत ने साफ कहा है कि वह इससे पहले भी कई केस का सामना कर चुके हैं, लेकिन ये सब महाराष्ट्र का गौरव बरकरार रखने के लिए लड़ने से रोक नहीं सकता.
संजय राउत ने ट्वीट किया, 'बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण ध्वस्त करने के खिलाफ एक्ट्रेस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में केस किया. बीएमसी एक स्वतंत्र बॉडी है और 2 करोड़ की मांग की गई है. इस मामले में संजय राउत को भी पार्टी बनाया गया. बाबरी केस से लेकर मराठी गौरव तक मैंने कई केस का सामना किया है. ये मुझे महाराष्ट्र और मेरे शहर के गौरव के लिए लड़ने से नहीं रोक सकता.'
Case by an actrss in Hon.High Court is abt demolitn of illegl structre by BMC whch is an indpndnt body & Demnd is 2 mk RS MP SanjayRaut a party! Frm Babri case 2 standng fr Marathi pride,I hv facd severl cases! Ths wldn't deter me frm fghtng fr d pride of my city & myMaharashtra
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) September 22, 2020
कंगना ने मुंबई स्थित ऑफिस में तोड़फोड़ किए जाने के खिलाफ बीएमसी से 2 करोड़ के हर्जाने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है. कंगना रनौत और बीएमसी मामले पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि संजय राउत के भाषण और टिप्पणियों को याचिका में शामिल किया गया है, तो क्या उन्हें जवाब देने का अवसर नहीं दिया जाना चाहिए. वह कह सकते हैं कि यह एक मनगढ़ंत सीडी है. इसलिए यदि आप इस पर भरोसा कर रहे हैं तो उन्हें एक अवसर दिया जाना चाहिए.
कंगना के वकील बीरेंद्र सर्राफ का कहना है कि हम उन्हें शामिल नहीं कर रहे हैं. इस पर कोर्ट ने कहा कि यदि आप दुर्भावना और दुर्भावनापूर्ण तर्क देने जा रहे हैं, तो आप भी बहस करने में सक्षम नहीं होंगे. आप भी "उखाड़ फेंकेंगे" पर बहस नहीं कर पाएंगे. कोर्ट की फटकार के बाद सर्राफ ने कहा कि ठीक है हम उन्हें शामिल कर लेंगे. कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा कि संजय राउत और बीएमसी वार्ड अधिकारी को भी पार्टी बनाया जाए.
ये भी पढ़ें-