scorecardresearch
 

अध्ययन सुमन बोले- मेरा नाम ना खींचा जाए, कंगना से कोई रिश्ता नहीं और ना कभी होगा

महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ड्रग कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है. अध्ययन सुमन के पुराने इंटरव्यू के आधार पर यह जांच कराई जा रही है. शिवनेता नेता सुनील प्रभु और प्रताप ने अध्ययन सुमन के पुराने इंटरव्यू की कॉपी महाराष्ट्र सरकार को सौंपी दी है.

Advertisement
X
अध्ययन सुमन (फाइल फोटो)
अध्ययन सुमन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ड्रग कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है
  • अध्ययन सुमन के पुराने इंटरव्यू के आधार पर जांच कराई जा रही है
  • अध्ययन सुमन ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर ये बयान दिया

महाराष्ट्र सरकार और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच घमासान बढ़ चुका है. इस बीच अध्ययन सुमन ने एक वीडियो जारी करके कंगना से किनारा कसते हुए ड्रग्स जांच मामले में खुद को शामिल ना किए जाने की अपील की है. उन्होंने एक वीडियो जारी करके कहा कि कल से बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हूं क्योंकि पिछले इंटरव्यू को लेकर मेरा नाम फिर खींचा जा रहा है. ये इंटरव्यू मैंने 2016 में दिया था. मैं सभी से हाथ जोड़ता हूं, प्लीज मुझे इसमें ना खींचे.

Advertisement

अध्ययन सुमन ने कहा कि जो मुझे कहना था वो मैंने 2016 में कह दिया था तब मुझे और मेरे परिवार को नेशनल टेलीवजन पर निशाने पर लिया गया था. बहुत मुश्किलों से गुजरा हूं. 11-12 साल के संघर्ष के बाद अब आगे बढ़ना चाहता हूं. आप सभी का बहुत प्यार मिला है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत से मेरा कोई रिश्ता नहीं है और आगे भी कोई रिश्ता नहीं रहेगा. लेकिन हमारी लड़ाई एक है, जस्टिस फॉर सुशांत.

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ड्रग कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है. अध्ययन सुमन के पुराने इंटरव्यू के आधार पर यह जांच कराई जा रही है. शिवनेता नेता सुनील प्रभु और प्रताप ने अध्ययन सुमन के पुराने इंटरव्यू की कॉपी महाराष्ट्र सरकार को सौंपी है.

Advertisement

उस वक्त अध्ययन सुमन ने आरोप लगाया था कि कंगना ड्रग लेती हैं और उसे भी जबरदस्ती ड्रग का सेवन कराया था. इसके बाद सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. महाराष्ट्र पुलिस मामले की जांच करेगी. महाराष्ट्र कांग्रेस ने कंगना रनौत से भी जुड़े ड्रग लिंक्स की जांच कराने की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement