शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार के साथ तकरार के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई हैं. कंगना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे मुंबई एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचीं. विमान में कंगना रनौत के साथ स्पेशल सिक्योरिटी थी, जिसमें आधा दर्जन जवान और अन्य कुछ ऑफिसर्स थे.
कंगना रनौत के केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, जिसके तहत उनके साथ करीब एक दर्जन जवान मौजूद रहे. कंगना रनौत एयरपोर्ट के गेट नंबर आठ से बाहर निकलीं, क्योंकि वीआईपी गेट पर काफी भीड़ थी.
#WATCH Actor #KanganaRanaut arrives at #Mumbai's Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport pic.twitter.com/p4Sc232kgT
— ANI (@ANI) September 9, 2020
चंडीगढ़ से जब वो मुंबई में लैंड हुईं तो उन्हें सबसे पहले विमान से निकाला गया और सुरक्षित बाहर तक ले जाया गया. कंगना रनौत के साथ विमान में 5 सुरक्षाकर्मी उनके साथ फ्लाइट में मौजूद थे. फ्लाइट लैंड करने के साथ ही मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उन्हें बाहर निकाला, इस दौरान उनके साथ उनकी बहन रंगोली रहीं थीं.
बता दें कि कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र सरकार के काफी नियम में हैं. अगर कंगना रनौत को मुंबई में सात दिनों से अधिक तक रुकना है तो उन्हें क्वारनटीन का पालन करना होगा. लेकिन अगर सात दिनों के अंदर वो वापस जाएंगी तो ऐसा नहीं होगा.
कंगना रनौत जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं, तो एयरपोर्ट के बाहर शिवसेना के सैकड़ों समर्थक पहुंचें. जिन्होंने कंगना रनौत के मुंबई आने का विरोध किया, साथ ही अब शिवसेना समर्थकों का कहना है कि कंगना के दफ्तर और घर पर जाएंगे. कंगना रनौत के समर्थन में भी एयरपोर्ट पर करणी सेना और RPI के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे.