scorecardresearch
 

बीजेपी के निशाने पर उद्वव सरकार, फडणवीस बोले- बदले की भावना का सम्मान नहीं हो सकता

BMC की कार्रवाई के बाद महाराष्ट्र सरकार निशाने पर आ गई है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्वव सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने आप के खिलाफ बोला और तब आप कार्रवाई करते हैं तो ये कायरता है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी के निशाने पर उद्वव सरकार
  • देवेंद्र फडणवीस का राज्य सरकार पर हमला
  • 'बदले की भावना का कोई सम्मान नहीं हो सकता'

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित दफ्तर में BMC की कार्रवाई के बाद महाराष्ट्र सरकार निशाने पर आ गई है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्वव सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने आप के खिलाफ बोला और तब आप कार्रवाई करते हैं तो ये कायरता है. बदले की भावना है. महाराष्ट्र में इस तरह की भावना का कोई सम्मान नहीं हो सकता.

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर अवैध कंस्ट्रक्शन है तो जरूर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन किसी ने आपके खिलाफ बात कही, और तब आप कार्रवाई करते हैं तो ये कायरता है. बदले की भावना है. वहीं, महाराष्ट्र बीजेपी के नेता आशीष शेलार ने BMC की कार्रवाई पर सवाल तो उठाए, लेकिन उन्होंने कंगना का भी विरोध किया. 

आशीष शेलार ने कहा कि कंगना मुंबई और महाराष्ट्र को लेकर जो भी कह रही हैं वो सही नहीं है और बीजेपी इसका समर्थन नहीं कर सकती, लेकिन बीएमसी की कार्रवाई पर सवाल खड़े होते हैं और गंभीर सवाल खड़े होते हैं.

महाराष्ट्र बीजेपी के एक और नेता किरीट सोमैया ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ठाकरे सरकार ने मुंबई पुलिस का गलत इस्तेमाल किया और सरकार अब बीएमसी का इस्तेमाल कर कंगना रनौत को दबाने की कोशिश कर रही है. हम न्याय के लिए लड़ेंगे और जो गलत चीजें हैं उसको सामने लाएंगे. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement