बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और बीएमसी के बीच तकरार बढ़ता जा रहा है. बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया है. अवैध निर्माण का आरोप लगाकर बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई की और दफ्तर के आगे के हिस्से पर बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई के बाद बीएमसी का कहना है कि हम आपराधिक कार्रवाई भी कर सकते हैं.
बीएमसी अधिकारियों ने आजतक से कहा कि हमने सभी नियम और कानून का पालन किया है. कोई भी कार्रवाई अवैध या नियमों के दायरे से बाहर जाकर नहीं की गई है. आज अवैध निर्माण को तोड़ने का काम चल रहा है. उसके बाद हम उनके (कंगना) खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी कर सकते हैं.
बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि हमने सर्वे के बाद नोटिस दिया था. वह अनुमति और अन्य दस्तावेजों के साथ नहीं पेश हुईं. इस वजह से आज कार्रवाई की जा रही है. जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. वकील के माध्यम से उन्होंने जो जवाब दिया, वह खारिज हो गया.
मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
बीएमसी की कार्रवाई पर कंगना रनौत ने ट्वीट करके कहा कि मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा. राम मंदिर फिर टूटेगा, मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा, यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम.