scorecardresearch
 

रिलय एस्टेट एजेंट बोला- कंगना के ऑफिस के अगल-बगल सब गैरकानूनी, BMC को नहीं दिखा

रियल एस्टेट एजेंट सनी सिंह का कहना है कि कंगना के दफ्तर के अगल-बगल सब कुछ गैरकानूनी है. बांद्रा स्टेशन के बाहर ग्राउंड प्लस 4, भांडुप स्टेशन के बगल में रेलवे का ग्राउंड उसमें पूरी अवैध कॉलोनी बसी है.

Advertisement
X
कंगना रनौत के दफ्तर का कुछ हिस्सा ढहाए जाने पर बढ़ा विवाद (फोटो-PTI)
कंगना रनौत के दफ्तर का कुछ हिस्सा ढहाए जाने पर बढ़ा विवाद (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अवैध निर्माण के आरोप में चलाया बुलडोजर
  • बीएमसी के एक्शन के बाद शिवसेना पर निशाना
  • कंगना के दफ्तर के अगल-बगल अवैध निर्माण

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई में बांद्रा स्थित दफ्तर का कुछ हिस्सा ढहाए जाने को लेकर शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. कुछ आलोचकों का कहना है कि कंगना को निशाना बनाया गया, जबकि अन्य दोषियों को छोड़ दिया गया.

Advertisement

कंगना ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र सरकार शिवसेना के साथ उनकी लड़ाई के कारण उन्हें निशाना बना रही है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनौत के ऑफिस में अवैध निर्माण को तोड़ने की बीएमसी की प्रक्रिया पर बुधवार को रोक लगा दी और पूछा कि नगर निकाय के अधिकारी मालिक की गैरमौजूदगी में संपत्ति के भीतर क्यों गए.

दफ्तर के अगल-बगल सब कुछ गैर कानूनी

बहरहाल, रियल एस्टेट एजेंट सनी सिंह का कहना है कि कंगना के दफ्तर के अगल-बगल सब कुछ गैरकानूनी है. बांद्रा स्टेशन के बाहर ग्राउंड प्लस 4, भांडुप स्टेशन के बगल में रेलवे का ग्राउंड उसमें पूरी अवैध कॉलोनी बसी है. 

सनी सिंह ने बताया कि कंगना के दफ्तर के बाईं तरफ जो बिल्डिंग है वन प्लस, वो ढाई फ्लोर है जोकि अलाउड नहीं है. उस काली बिल्डिंग में एक्सटेंशन आगे की तरफ है, वह भी अलाउड नहीं है लेकिन बीएमसी को वो नजर नहीं आया. दफ्तर के दाईं तरफ एक और बिल्डिंग है जिसकी छत बाहर की तरफ है. लेकिन बीएमसी को वह भी नजर नहीं आया.

Advertisement

रियल एस्टेट एजेंट ने कहा कि कंगना के दफ्तर में कंस्ट्रक्शन चल रहा है. इसकी शिकायत बीएमसी को नहीं मिली. इसके बावजूद सिर्फ कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई हुई. अमूमन आसपास के पड़ोसियों की अगर शिकायत होती तो बीएमसी जांच के लिए आती है. लेकिन इस केस में ऐसा देखने को नहीं मिला.

आज मेरा घमंड टूटा, कल तेरा घमंड टूटेगाः कंगना

बीएमसी के एक्शन के बाद कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. कंगना ने मुंबई पहुंचते ही एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा कि वह अब समझ सकती हैं कि संपत्ति को तोड़े जाने के बाद कश्मीरी पंडित कैसा महसूस करते होंगे.

कंगना ने कहा, 'उद्धव ठाकरे, क्या आप सोचते हैं कि फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरे घर को तोड़ देंगे और अपना बदला पूरा कर लेंगे? आज मेरा घर टूटा है, कल आपके घमंड को तोड़ा जाएगा. यह समय का चक्र है. याद रखिए, यह हमेशा समान नहीं रहता है.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आपने मेरा फेवर किया है, मैं हमेशा से जानती थी कि कश्मीरी पंडित किस पीड़ा से गुजरे हैं और आज महसूस भी कर लिया.'
 
कंगना ने कहा, 'आज मैं देश से वादा करती हूं कि मैं केवल अयोध्या पर फिल्म नहीं बनाऊंगी, बल्कि कश्मीर पर भी फिल्म बनाऊंगी और देश के लोगों को जगाऊंगी. उद्धव ठाकरे यह अच्छा है कि यह नफरत और आतंकवाद मेरे साथ हुआ है, क्योंकि इसका कुछ मतलब है. जय हिंद, जय महाराष्ट्र.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement