बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से मुंबई को लेकर दिए गए बयान पर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी इस मसले पर आमने सामने हैं. कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने मांग की है कि भाजपा को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए क्योंकि वो लगातार कंगना रनौत का समर्थन कर रहे हैं.
सचिन सावंत की ओर से शुक्रवार सुबह कई ट्वीट किए गए. उन्होंने लिखा कि कंगना रनौत और भाजपा की आईटी सेल एक साथ काम कर रही है. कंगना ने 13 करोड़ महाराष्ट्र के लोगों, 106 शहीदों, रानी लक्ष्मीबाई और मुंबई के चाहने वालों का अपमान किया है.
Maharashtra is a land of King Shivaji. There have been concerted efforts to humiliate Maharashtra by BJP. No BJP leader condemned Kangana yet. We demand unconditional apology from @Dev_Fadnavis & @BJP4Maharashtra for their tacit support to Kangana & Ram Kadam
— Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) September 4, 2020
कांग्रेस नेता की ओर से लिखा गया कि मैं रामकदम के नारको टेस्ट की डिमांड करता हूं, अगर उन्हें ड्रग्स सप्लाई की इतनी जानकारी है. साथ ही बीजेपी और संदीप सिंह का कनेक्शन भी सामने आना चाहिए. महाराष्ट्र शिवाजी की धरती है, बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र का अपमान किया जा रहा है. किसी भी बीजेपी नेता ने कंगना के बयान की आलोचना नहीं की है, ऐसे में देवेंद्र फडणवीस और भाजपा कंगना का साथ देने के लिए माफी मांगें.
गौरतलब है कि बीते दिनों कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत को जवाब देते हुए मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दी थी. कंगना ने आरोप लगाया था कि संजय राउत ने उन्हें खुलेआम मुंबई ना लौटने की धमकी दी है, आखिर मुंबई PoK जैसा क्यों लगने लगा है?
कंगना के इसी ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई. मुंबई में रहने वाले कई लोग, फिल्मी हस्तियां और अन्य लोगों ने कंगना के इस बयान की आलोचना की. बता दें कि कंगना रनौत लगातार मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ ट्वीट कर रही हैं और सुशांत सिंह केस में लापरवाही बरतने, ड्रग्स कनेक्शन से बॉलीवुड के चिन्हित स्टार्स को बचाने का आरोप लगा रही हैं.