बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच की तकरार लगातार जारी है. बुधवार को बीएमसी ने नोटिस देने के बाद कंगना रनौत के दफ्तर के कुछ हिस्से को गिरा दिया, जिसके बाद अभिनेत्री हमलावर हैं. हालांकि, अभी अदालत ने किसी तरह की आगे की कार्रवाई को रोक दिया है. लेकिन बीएमसी की अब नज़र कंगना के घर पर है. कंगना जिस बिल्डिंग में रहती हैं, उसका मामला अदालत में चल रहा है जिसको लेकर एक बार फिर BMC ने कोर्ट का रुख किया है.
कंगना रनौत खार के इलाके में जिस बिल्डिंग में रहती हैं, उसको लेकर 2018 में BMC द्वारा नोटिस दिया जा चुका है. यहां कंगना रनौत ने पांचवें फ्लोर पर तीन फ्लैट खरीदे थे, जो कि 2013 में खरीदे गए थे. तब इन फ्लैट्स की कीमत करीब 14 करोड़ रुपये थी.
बीएमसी द्वारा इस बिल्डिंग को 2018 में नोटिस दिया गया था, जो कि बिल्डर और यहां रहने वाले लोगों को दिया गया था. इसमें नक्शे से इतर काफी बदलाव करने की बात थी. इसमें कंगना का पांचवां फ्लोर भी शामिल था. अब सोमवार को बीएमसी ने मुंबई सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें यहां एक्शन लेने पर लगे स्टे को हटाने की बात कही गई है.
तब जब नोटिस जारी किया गया था, उस वक्त कंगना रनौत की ओर से सेशंस कोर्ट में इसका विरोध किया गया था. तब ये एक्शन जारी रहा था, लेकिन फिर से बिल्डिंग के लोगों ने कोर्ट का रुख किया तो बीएमसी के एक्शन पर स्टे लग गया था. अब जब एक बार फिर कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच में दंगल शुरू हो गया है, तब बीएमसी ने फिर एक्शन करने की मांग की है.
आपको बता दें कि बुधवार को बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी. 24 घंटे पहले ही इसको लेकर नोटिस दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि कंगना ने आधिकारिक नक्शे से हटकर निर्माण किया है, जिसे हटाया गया. कंगना रनौत ने इस एक्शन को लेकर उद्धव ठाकरे की सरकार पर निशाना साधा है.