scorecardresearch
 

कंगना की सुरक्षा पर हिमाचल सीएम ने रखा अपना पक्ष, कहा- मंत्री की टिप्पणी के बाद सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी

खतरे की जांच पर सीएम ने कहा कि कंगना हिमाचल से चंडीगढ़ और फिर 9 सितंबर को मुंबई जाने वाली हैं. मुंबई में मौजूदा माहौल के बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने जिस तरह का बयान कंगना को लेकर दिया है, उस लिहाज से उन्हें सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी बनती है.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि कंगना हिमाचल की बेटी हैं
  • कंगना ने सुरक्षा मिलने पर सरकार का आभार जताया
  • कंगना के पिता ने लिखित सुरक्षा की मांग की थी

अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रहे घमासान पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आजतक से खास बातचीत की. कंगना को वाई-श्रेणी की सुरक्षा देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कंगना हिमाचल की बेटी हैं. कंगना ने राज्य का नाम रोशन किया है.

Advertisement

छोटे परिवार से ताल्लुक रखने वाली कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. ऐसे में उन्हें लगता है कि वो सुरक्षित नहीं है तो उन्हें सुरक्षा देनी चाहिए. इस बाबत उनके पिता ने लिखित मांग भी की है. इसलिए हमने सुरक्षा देने का निर्णय किया है. राज्य सरकार की ओर से मनाली में उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का काम किया गया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले को जब केंद्रीय गृहमंत्रालय ने अपने संज्ञान में लिया तो निर्णय हुआ कि उन्हें Y-श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. इसमें सीआरपीएफ का एक दस्ता उनके साथ रहेगा.

खतरे की जांच पर सीएम ने कहा कि कंगना हिमाचल से चंडीगढ़ और फिर 9 सितंबर को मुंबई जाने वाली हैं. मुंबई में मौजूदा माहौल के बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने जिस तरह का बयान कंगना को लेकर दिया है, उस लिहाज से उन्हें सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी बनती है. इसमें कोई रानजीतिक मसला नहीं है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत पर मंत्री की टिप्पणी ठीक नहीं है. कंगना ने सुरक्षा मिलने पर आभार जताया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement