मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने झाड़ू उठाकर मुंबई के खार इलाके का हाल दुरुस्त किया. पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़ते हुए कपिल ने झाड़ू लगाई. उनके
साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, बीजेपी नेता पूनम महाजन, मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष शेलार आशीष और फिल्ममेकर मधुर भंडारकर भी थे.
अच्छी खासी फैन फॉलोविंग वाले कपिल ने अमिताभ की तरह झाड़ू लगाने के बाद ट्विटर पर लोगों से अपील की है कि वह भी इससे जुड़ें.
Participated in Swachh Bharat Abhiyaan with the CM
of Maharashtra n @poonam_mahajan perfect start to
the day..what r u waiting for .. ?
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 15,
2014
प्रधानमंत्री मोदी ने कपिल शर्मा को इस अभियान से जुड़ने के लिए बधाई भी दी है. कपिल ने पीएम का शुक्रिया अदा किया है.I congratulate @KapilSharmaK9, @ShelarAshish, @poonam_mahajan, @imbhandarkar & @Dev_Fadnavis for their efforts towards Swachh Bharat
Mission
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15,
2014
कपिल शर्मा इन दिनों एली अवराम के साथ अब्बास मस्तान की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं