scorecardresearch
 

मुंबई की सड़कों पर कपिल शर्मा ने लगाई झाड़ू, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

अपनी कॉमेडी से लोगों का मूड बढ़िया करने वाले कपिल शर्मा ने झाड़ू उठाकर मुंबई के खार इलाके का हाल दुरुस्त किया. स्वच्छता अभियान से जुड़ते हुए कपिल शर्मा ने झाड़ू लगाया. उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, बीजेपी नेता पूनम महाजन, मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष शेलर आशीष और फिल्म मेकर मधुर भंडारकर भी थे.

Advertisement
X
खार इलाके में सफाई करते मधुर भंडारकर, कपिल शर्मा और पूनम महाजन
खार इलाके में सफाई करते मधुर भंडारकर, कपिल शर्मा और पूनम महाजन

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने झाड़ू उठाकर मुंबई के खार इलाके का हाल दुरुस्त किया. पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़ते हुए कपिल ने झाड़ू लगाई. उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, बीजेपी नेता पूनम महाजन, मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष शेलार आशीष और फिल्ममेकर मधुर भंडारकर भी थे.

Advertisement

अच्छी खासी फैन फॉलोविंग वाले कपिल ने अमिताभ की तरह झाड़ू लगाने के बाद ट्विटर पर लोगों से अपील की है कि वह भी इससे जुड़ें.

प्रधानमंत्री मोदी ने कपिल शर्मा को इस अभियान से जुड़ने के लिए बधाई भी दी है. कपिल ने पीएम का शुक्रिया अदा किया है.
कपिल शर्मा इन दिनों एली अवराम के साथ अब्बास मस्तान की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं

Advertisement
Advertisement