scorecardresearch
 

करीम मोरानी को धमकी भरा SMS, 'ये तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है'

फिल्म निर्माना करीम मोरानी के घर के बाहर फायरिंग के बाद अब अंडरवर्ल्ड डॉन के एसएमएस से बॉलीवुड खौफजदा है. मोरानी को भेजे एसएमएस में रवि पुजारी ने कहा है, 'ये तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है' आख‍िर जब 5 राउंड फायरिंग ट्रेलर है, तो पिक्चर क्या होगी?

Advertisement
X
रवि पुजारी
रवि पुजारी

फिल्म निर्माना करीम मोरानी के घर के बाहर फायरिंग के बाद अब अंडरवर्ल्ड डॉन के एसएमएस से बॉलीवुड खौफजदा है. मोरानी को भेजे एसएमएस में रवि पुजारी ने कहा है, 'ये तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है' आख‍िर जब 5 राउंड फायरिंग ट्रेलर है, तो पिक्चर क्या होगी?

Advertisement

सवाल उठता है कि क्या अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी बॉलीवुड हस्तियों की जिंदगी पर फिर खौफ बनकर छाने की कोशिश में है?

मुंबई के जुहू में फिल्म निर्माता करीम मोरानी के घर के बाहर शनिवार की रात फायरिंग के तत्काल बाद ही उन अभिनेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई, जो निर्माता करीम मोरानी के नजदीकी हैं या जिन्हें पिछले तीन साल में रवि पुजारी के नाम से धमकियां मिल चुकी हैं.

दरअसल, रविवार को मोरानी ने जुहू थाने में हमले का केस दर्ज कराया था. मंगलवार को ही मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान, आमिर खान, बोनी कपूर, अक्षय कुमार की सुरक्षा बढ़ा दी. लेकिन अब जो रवि पुजारी का एक मैसेज सामने आया है, वो फिल्म निर्माता करीम मोरानी समेत तमाम बॉलीवुड हस्तियों की नींद उड़ाने वाला है.

शनिवार की रात करीब 12.30 बजे फिल्म निर्माता करीम मोरानी के घर के बाहर फायरिंग हुई थी. उसके बाद रवि पुजारी के नाम से उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा था, 'मैंने तेरे घर के बाहर फायरिंग कराई है. निशानी छोड़ दी है. ये तो सिर्फ ट्रेलर है और पिक्चर अभी बाकी है.'

Advertisement

फायरिंग की निशानी के तौर पर एक्टिवा बाइक पर आए तीन बदमाशों ने एक गोली मोरानी के घर के बाहर पेड़ पर मारी और एक कार की बैक लाइट पर. सीसीटीवी में जो तस्वीरें कैद हुई हैं, उसमें बाइक पर सवार 3 बदमाश 5 राउंड फायरिंग करते दिख रहे हैं. सवाल है अगर मोरानी को मैसेज भेजने वाला रवि पुजारी ही है, तो आखिर वो क्या चाहता है? रवि पुजारी फायरिंग के ट्रेलर के बाद क्या पिक्चर दिखाना चाहता है?

Advertisement
Advertisement