scorecardresearch
 

मराठी में नहीं दिया जवाब तो कंडक्टर को पीट डाला, महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच बंद हुई बस सर्विस

आमतौर पर दोनों राज्यों के बीच रोजाना 120 बसें चलती हैं. स्थिति के आधार पर आगे के निर्णय लिए जाएंगे. इस बीच, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनायक ने घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से कर्नाटक के लिए बसें भी निलंबित कर दी गई हैं.

Advertisement
X
भाषा विवाद को लेकर बस ड्राइवर और कंडक्टर पर हुए हमले के बाद कर्नाटक-महाराष्ट्र के बीच बस सेवा निलंबित. (ANI/File Photo)
भाषा विवाद को लेकर बस ड्राइवर और कंडक्टर पर हुए हमले के बाद कर्नाटक-महाराष्ट्र के बीच बस सेवा निलंबित. (ANI/File Photo)

कर्नाटक के बेलगावी में सन्ना बालेकुंदरी के पास कन्नड़ बोलने के लिए केएसआरटीसी बस कंडक्टर पर हमले से कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा पर तनाव बढ़ गया है. परिणामस्वरूप, दोनों राज्यों के बीच बस सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. कोल्हापुर समेत कुछ इलाकों में शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक की बसें रोक दीं और विरोध प्रदर्शन किया. 

Advertisement

उपद्रवियों ने कथित तौर पर बसों पर भगवा झंडे बांध दिए और काली स्याही से उन पर 'जय महाराष्ट्र' लिख दिया. इन घटनाओं के कारण कर्नाटक ने महाराष्ट्र के लिए सभी बस सेवाएं निलंबित कर दी हैं. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की कि निप्पनी, चिक्कोडी और बेलगावी के रास्ते कोल्हापुर जाने वाली सभी केएसआरटीसी बसों को रोक दिया गया है.

महाराष्ट्र-कर्नाटक के बीच रोजाना चलती हैं 120 बसें

आमतौर पर दोनों राज्यों के बीच रोजाना 120 बसें चलती हैं. स्थिति के आधार पर आगे के निर्णय लिए जाएंगे. इस बीच, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनायक ने घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से कर्नाटक के लिए बसें भी निलंबित कर दी गई हैं. कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर चित्रदुर्ग में शुक्रवार रात करीब 9:10 बजे बेंगलुरु से मुंबई के लिए जाने वाली महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन की एक बस पर हमला किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: खतरे में आई मंत्री माणिकराव कोकाटे की कुर्सी, 29 साल पुराने केस में 2 साल की सजा

कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने बस ड्राइवर के साथ मारपीट की और उसके चेहरे पर कालिख पोत दी. महाराष्ट्र और कर्नाटक दोनों राज्यों की सरकारों ने ऐसी घटनाओं पर एक दूसरे से स्पष्टीकरण मांगा है और कहा है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक बस सेवाएं निलंबित रहेंगी. बस सेवाओं के निलंबित होने से दोनों राज्यों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बसें केवल कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा तक ही चल रही हैं

वर्तमान में, बसें केवल कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा तक ही चल रही हैं, जिससे यात्रियों को अपने संबंधित राज्यों से आगे के लिए बस पकड़ना पड़ रहा है. जनता दोनों राज्यों की सरकारों से हस्तक्षेप करने और मामले को तेजी से सुलझाने का आग्रह कर रही है. केएसआरटीसी बस कंडक्टर पर हमले के सिलसिले में एक नाबालिग सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बस चालक ने शुक्रवार रात मरिहला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के कॉफी बागान से मुक्त कराए गए 12 मजदूर, ठेकेदार को भी पकड़ लाई MP पुलिस, भेजा जेल

जानें कहां से हुई इस विवाद की शुरुआत

Advertisement

बस ड्राइवर द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक, हमला बेलगावी और सुलेबावी के बीच यात्रा कर रही बस में टिकट विवाद को लेकर हुआ. बेलगावी सिटी बस स्टैंड पर एक नाबालिग लड़का और एक लड़की बस में चढ़े. लड़की ने कंडक्टर महादेव से दो टिकट मांगे, जिसमें एक लड़के के लिए भी शामिल था. कर्नाटक में महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त है, इसलिए महादेव ने एक मुफ्त टिकट जारी कर दी. 

हालांकि, जब महादेव ने लड़की से उसके साथ यात्रा कर रहे लड़के का टिकट लेने के लिए कहा, तो लड़की ने लड़के की ओर इशारा किया. बस कंडक्टर महादेव ने तब समझाया कि मुफ्त टिकट केवल महिला यात्रियों के लिए हैं और किसी लड़के के लिए मुफ्त टिकट जारी करने पर उसे निलंबित किया जा सकता है. जवाब में, लड़की ने कथित तौर पर महादेव से मराठी में बात करने और भाषा सीखने पर जोर दिया.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में महिलाओं के लिए लॉन्च होगी 'पिंक रैपिडो' सर्विस, 25 हजार को मिलेगा रोजगार

जब बस सन्ना बालेकुंदरी पहुंची तो कथित तौर पर लड़की से जुड़े करीब 20 लोगों ने कंडक्टर पर हमला कर दिया. कर्नाटक और महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और अधिकारी घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं. कर्नाटक राज्य परिवहन निगम की बस के कंडक्टर पर हमले के जवाब में, कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने चित्रदुर्ग में बेंगलुरु से मुंबई जा रही महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन की एक बस पर हमला किया, उसके ड्राइवर के साथ मारपीट की और चेहरे पर कालिख पोत दी.

Live TV

Advertisement
Advertisement