कर्नाटक सरकार के चार अफसर रेव पार्टी में पकड़े गए. इनमें एक कैबिनेट मंत्री के पीए किरण सिंह राजपूत भी शामिल हैं. रेव पार्टी कोल्हापुर के इंजोल गांव में एक फार्म हाउस में चल रही थी.
कोल्हापुर पुलिस ने छापा मारकर मौके से कुल नौ लोगों को पकड़ा है. इनमें वेश्यावृत्ति का रैकेट चलाने वाली महिला भी शामिल है, जिसने पार्टी में लड़कियां भेजी थी.
PA के लिए रखी गई थी पार्टी
बताया जा रहा है कि रेव पार्टी एक लोकल ठेकेदार ने मंत्री के PA के लिए ही रखी थी. PA ने ठेकेदार का कोई काम कराया था. लेकिन वे कर्नाटक में पार्टी नहीं चाहते थे, इसलिए महाराष्ट्र के कोल्हापुर गए थे.