scorecardresearch
 

केबीसी के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा, कई शातिर गिरफ्तार

अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से न जाने कितने ही लोगों का जीवन खुश‍ियों से भरा होगा. पर केबीसी नाम से खुली एक फर्जी कंपनी ने करोड़ों का वारा-न्यारा करके कई निवेशकों को चूना लगा दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से न जाने कितने ही लोगों का जीवन खुश‍ियों से भरा होगा. पर केबीसी नाम से खुली एक फर्जी कंपनी ने करोड़ों का वारा-न्यारा करके कई निवेशकों को चूना लगा दिया. केबीसी मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड में बड़ी धोखाधड़ी का मामला उजागर होने से हड़कंप मचा हुआ है. यह कंपनी लोगों से कम वक्त में रकम दोगुना-तिगुना करने का झांसा देती थी.

Advertisement

धोखाधड़ी के मामले में तीन और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इस स्थानीय निवेश कंपनी ने अपने निवेशकों से करोड़ों रुपये बटोर लिए. ठगे गए दो पीडि़तों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, एक महिला और केबीसी मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड में एजेंट के रूप में कार्यरत उसके 22 वर्षीय बेटे ने कंपनी में निवेश के जरिए बड़ी राशि गंवाने के बाद गत रविवार रात जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली थी. घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में कहा गया था कि दोनों ने कंपनी मालिक भाउसाहेग चव्हाण और उसकी पत्नी आरती चव्हाण द्वारा ठगे जाने के बाद अपना जीवन समाप्त करने का निर्णय किया.

गौरतलब है कि अदगांव पुलिस कंपनी के निदेशक नानासाहेब छाबू चव्हाण, मुख्य संदिग्ध के भाई भाउसाहेब चव्हाण, बापूसाहेब चव्हाण की पत्नी साधना बापू चव्हाण और नासिक पुलिस में एक कर्मचारी व भाउसाहेब वव्हाण के रिश्तेदार संजय वामन जगताप को गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement