scorecardresearch
 

केंप फ्लाईओवर को लेकर BMC की सफाई, डिजाइन में गलती कोई खतरा नहीं

BMC का कहना है कि जिस दरार की तस्वीर वायरल हो रही है, वह कोई कमजोरी नहीं है बल्कि डिज़ाइन की ही कमी है. इसलिए घबराने की बात नहीं है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर

Advertisement

सोशल मीडिया पर इन दिनों मुंबई के एक फ्लाईओवर की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. देश के सबसे पुराने फ्लाईओवर में से एक मुंबई का केंप कॉर्नर फ्लाईओवर में दरार की खबर से हर कोई डरा-सहमा है. लेकिन अब इस पर BMC की सफाई आई है. BMC का कहना है कि जिस दरार की तस्वीर वायरल हो रही है, वह कोई कमजोरी नहीं है बल्कि डिज़ाइन की ही कमी है. इसलिए घबराने की बात नहीं है.

आपको बता दें कि ये फ्लाईओवर करीब 53 साल पुराना है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक दरार की तस्वीर लगातार फैलती जा रही थी. जिसके बाद लोगों ने शिकायत करना शुरू किया. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी इस अफवाह को लेकर ट्विटर पर सफाई दी और लोगों से शांति बरतने की अपील की.

Advertisement

आदित्य ने ट्वीट किया कि उन्होंने इस बारे में मुन्सिपल कमिश्नर अजय मेहता से बात की है. इंजीनियरों का कहना है कि फ्लाईओवर अनसेफ नहीं है. जो निशान है, वह कोई दरार नहीं बल्कि इंजीनियरिंग की ही एक गलती है.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक स्थानीय नागरिक ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद इसपर कार्रवाई शुरू हुई.

सीनियर मुन्सिपल इंजीनियर्स के अनुसार, इस फ्लाईओवर का निर्माण 1964 में हुआ था. जिसे 1965 में आम जनता के लिए खोल दिया गया था. इंजीनियर्स का कहना है कि ब्रिज पहले भी सुरक्षित था और अभी भी सुरक्षित है. हमें जो शिकायत मिली है, वह सिर्फ एक इंजीनियर्स फॉल्ट है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी मुंबई में फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ के कारण हादसा हो चुका है. मुंबई के एलफिंस्टन ब्रिज पर मची भगदड़ में करीब 23 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement