सोशल मीडिया पर इन दिनों मुंबई के एक फ्लाईओवर की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. देश के सबसे पुराने फ्लाईओवर में से एक मुंबई का केंप कॉर्नर फ्लाईओवर में दरार की खबर से हर कोई डरा-सहमा है. लेकिन अब इस पर BMC की सफाई आई है. BMC का कहना है कि जिस दरार की तस्वीर वायरल हो रही है, वह कोई कमजोरी नहीं है बल्कि डिज़ाइन की ही कमी है. इसलिए घबराने की बात नहीं है.
आपको बता दें कि ये फ्लाईओवर करीब 53 साल पुराना है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक दरार की तस्वीर लगातार फैलती जा रही थी. जिसके बाद लोगों ने शिकायत करना शुरू किया. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी इस अफवाह को लेकर ट्विटर पर सफाई दी और लोगों से शांति बरतने की अपील की.
आदित्य ने ट्वीट किया कि उन्होंने इस बारे में मुन्सिपल कमिश्नर अजय मेहता से बात की है. इंजीनियरों का कहना है कि फ्लाईओवर अनसेफ नहीं है. जो निशान है, वह कोई दरार नहीं बल्कि इंजीनियरिंग की ही एक गलती है.
Regarding the photo of Kemp’s Corner Flyover, I spoke with Hon’ble Municipal Commissioner. Albeit the concern is legitimate, I request everyone not to panic as the alignment of the joint has a fault of levelling since its construction in 1965. (1/2)
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) May 6, 2018
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक स्थानीय नागरिक ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद इसपर कार्रवाई शुरू हुई.
सीनियर मुन्सिपल इंजीनियर्स के अनुसार, इस फ्लाईओवर का निर्माण 1964 में हुआ था. जिसे 1965 में आम जनता के लिए खोल दिया गया था. इंजीनियर्स का कहना है कि ब्रिज पहले भी सुरक्षित था और अभी भी सुरक्षित है. हमें जो शिकायत मिली है, वह सिर्फ एक इंजीनियर्स फॉल्ट है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी मुंबई में फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ के कारण हादसा हो चुका है. मुंबई के एलफिंस्टन ब्रिज पर मची भगदड़ में करीब 23 लोगों की मौत हो गई थी.