scorecardresearch
 

मुंबई में ध्वस्त इमारत के मलबे में दबा है 20 किलो सोना, सुरक्षा में तैनात है पुलिस

दक्षिणी मुंबई के कल्बादेवी इलाके में 23 पुलिसकर्मी लगभग 20 किलो सोने की सुरक्षा के लिए तैनात हैं. यहां एक चार मंजिला इमारत का मलबा पड़ा हुआ है जिसके नीचे सोना दबा है. पुलिस जब तक मलबा हटा नहीं लेती तब तक उसे सोने की सुरक्षा में खड़ा होना होगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दक्षिणी मुंबई के कल्बादेवी इलाके में 23 पुलिसकर्मी लगभग 20 किलो सोने की सुरक्षा के लिए तैनात हैं. यहां एक चार मंजिला इमारत का मलबा पड़ा हुआ है जिसके नीचे सोना दबा है . पुलिस जब तक मलबा हटा नहीं लेती तब तक उसे सोने की सुरक्षा में खड़ा होना होगा.

Advertisement

शनिवार को यहां एक चार मंजिला इमारत गोकुल निवास में भीषण आग लग गई थी. इस आग पर काबू पाने में लगभग 7 घंटे लग गए. इस दौरान कुछ लोगों की झुलसकर मौत भी हो गई. इस इमारत में कई आभूषण की दुकानें थीं जो जलकर खाक हो चुकी हैं. अब इमारत के मलबे के नीचे लगभग 20 किलो सोना दबा हुआ है. गोकुल निवास में रहने वाली प्रियंका पॉल बताती हैं, 'मेरी शादी होने वाली थी, हम साड़ी और गहने लेकर आए थे लेकिन आग ने सब खाक कर दिया. BMC ने हमें कहा है कि हम दो से तीन दिन में अपनी कीमती चीजों की जानकारी उनसे मांग सकते हैं.'

घटनास्थल पर 8 नाइटविजन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पुलिस और नगर निगम यहां सुरक्षा में तैनात है. डिप्टी पुलिस कमीश्नर धनंजय कुलकर्णी ने इस मामले पर कहा, यहां लगभग 20 किलो सोना मलबे में दबा है. हम नहीं चाहते यह किसी असमाजिक तत्व के हाथ लग जाए. हमने यहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं.

Advertisement
Advertisement