मुंबई में एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात हत्या कर दी गई. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई थी जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी के अनुसार उनके सीने और पेट में गोलियां लगी थीं. वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. उसी वक्त उन पर अचानक गोलीबारी हो गई. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
बाबा सिद्दीकी एक जाने-माने भारतीय राजनेता थे, जो इसी साल कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजित गुट) में शामिल हुए थे. बाबा सिद्दीकी अपनी भव्य इफ्तार पार्टियों के लिए काफी प्रसिद्ध थे, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे शामिल होते थे. जानकारी के अनुसार पटाखों की आवाज के बीच उन पर फायरिंग हुई थी जिसमें उनकी मौत हो चुकी है.
कौन थे बाबा सिद्दीकी?
इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर बाबा सिद्दीकी एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए थे. वो पिछले 48 साल तक कांग्रेस में रहे थे. बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रहे बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र में राज्य मंत्री रह चुके हैं. वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी. वह पहली बार बीएमसी में कॉरपोरेटर चुने गए थे.
बॉलीवुड सितारों के बीच भी थी पैठ
बाबा सिद्दीकी ने साल 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा वेस्ट से विधानसभा का चुनाव जीता था. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था. बाबा सिद्दीकी की अपने इलाके में जितनी जनता के बीच पकड़ थी, उतनी ही बॉलीवुड के सितारों के बीच भी पैठ थी. वे हर साल मुंबई में रमजान के मौके पर एक बड़ी इफ्तार पार्टी करते थे और उसमें बॉलीवुड स्टार सलमान खान, शाहरुख खान समेत बड़ी हस्तियां शिरकत करती थीं.
तीन बार रह चुके थे विधायक
उनका पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी था. वह बिहार के पटना के रहने वाले थे. वह पटना में भी इफ्तार पार्टी आयोजित करते थे. बाबा सिद्दीकी की बेटी अर्शिया सिद्दीकी डॉक्टर हैं. जबकि पत्नी शहजीन हाउस वाइफ हैं. बांद्रा पश्चिम सीट पर बाबा सिद्दीकी का लंबे समय तक दबदबा रहा. यहां से वह तीन बार विधायक चुने गए. इसके अलावा, खाद्य और नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री भी रहे. वह महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके थे.
2014 में बीजेपी उम्मीदवार से हार गए थे बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी. बाबा पहली बार मुंबई नागरिक निकाय में नगरसेवक के रूप में चुने गए. बाद में वे 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम सीट से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए. 2014 के विधानसभा चुनाव में बाबा को मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने हराया था.
पिता थे वॉच मेकर, काम में हाथ बंटाते थे बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी के पिता बांद्रा में वॉच मेकर का काम किया करते थे. बाबा भी उनके साथ काम में हाथ बंटाते थे. पढ़ाई के दौरान ही बाबा की राजनीति में रुचि जागी. उसके बाद उन्होंने पॉलिटिक्स में ऐसी धमक बनाई कि मुंबई में बॉलीवुड के नामचीन सितारे भी बात नहीं टालते थे. यहां तक कि सालों की दुश्मनी उनकी इफ्तार पार्टी में खत्म हो जाती थी. सलमान-शाहरुख की किसी जमाने की अनबन जगजाहिर थी. फिर 2014 में दोनों बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में आए और उनके बीच सुलह हो गई.