scorecardresearch
 

पहले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर 'गद्दार' वाला कमेंट, अब संविधान की कॉपी दिखाकर बोले कुणाल कामरा- यही एक मात्र रास्ता है!

कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने शो में बॉलीवुड की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गीत पर पैरोडी बनाया है. इस गीत के जरिये उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखे कमेंट किए हैं. यही कमेंट शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं को नागवार गुजरी है. शिवसेना नेताओं ने कामरा से कहा है कि वे तत्काल माफी मांगें.

Advertisement
X
कुणाल कामरा की पैरोडी पर शिवसेना में जबर्दस्त नाराजगी है. (फोटो- एक्स)
कुणाल कामरा की पैरोडी पर शिवसेना में जबर्दस्त नाराजगी है. (फोटो- एक्स)

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अपनी टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर चार शब्दों का एक छोटा सा पोस्ट कर डाला है और लिखा है- 'The only way forward…'. यानी कि यही एक मात्र रास्ता है.  कुणाल कामरा ने इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर डाली है. इसमें वे भारत के संविधान की एक छोटी सी कॉपी हाथ में लेकर दिखाते हुए दिख रहे हैं. लाल रंग के संविधान की ये छोटी सी कॉपी पिछले दिनों काफी चर्चा में रही है. 

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कुछ महीने पहले संविधान की इसी तरह की कॉपी संसद से लेकर सड़क तक दिखाते थे और सत्ता पक्ष के खिलाफ संविधान बचाओं की मुहिम छेड़े हुए थे. 

कुणाल कामरा के वीडियो के बाद उनका ये पोस्ट भी वायरल हो रहा है और इसे अबतक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

बता दें कि अपनी टिप्पणियों और हाजिरजवाबी से लोगों को हंसाने वाले कुणाल कामरा के एक वीडियो पर भयानक बवाल हो गया है. ये वीडियो उनके एक शो का है. इस वीडियो को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर भी डाला है. 

कुणाल कामरा अपने शो में बॉलीवुड की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गीत पर पैरोडी बनाया है. इस गीत के जरिये उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखे कमेंट किए हैं. यही कमेंट शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं को नागवार गुजरी है. 

Advertisement

इस वीडियो के वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता उग्र हो गए हैं. 

वीडियो सामने आते ही शिवसैनिक नाराज हो गए और उन्होंने रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की. शिवसैनिकों द्वारा दावा किया जा रहा है कि यहीं पर वीडियो शूट हुआ था. इस बीच कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. शिंदे सेना विधायक मुराजी पटेल ने शिकायत दर्ज कराई है.
 
वहीं हाल ही में शिवसेना में शामिल हुए पार्टी नेता और मुंबई की राजनीति के जाने-माने चेहरे संजय निरुपम ने एक पोस्ट कर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने रविवार को पोस्ट किया, "कल करेंगे कुणाल कामरा की धुलाई. 11 बजे."

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिंदे के खिलाफ कामरा के कटाक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता होटल के ऑडिटोरियम में पहुंचे. यहां पर उन्होंने तोड़फोड़ की. 

वहीं ताजा जानकारी यह है कि खार पुलिस ने शिवसेना के युवा सेना महासचिव राहुल कनाल को हिरासत में लिया है. इस मामले में कुल 19 नामजद और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. 

कुणाल कामरा के जिस वीडियो पर विवाद हुआ है उसके बोल हैं- ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी... इस वीडियो में गुवाहाटी, गद्दार जैसे शब्दों का जिक्र है. ये वीडियो अभी भी कुणाल कामरा के एक्स टाइमलाइन पर मौजूद है.
 

Advertisement

शिंदे गुट आग बबूला

कुणाल कामरा के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'एकनाथ शिंदे जी का मजाक उड़ाया गया. एक ऐसा नेता जो खुद के दम पर ऑटो चालक से लेकर भारत के दूसरे सबसे बड़े राज्य का सीएम बना. उन पर की गई टिप्पणी में वर्गवादी अहंकार की बू आती है. भारत उन हकदार राजाओं और उनकी चाटुकारिता इकोसिस्टम को अस्वीकार कर रहा है जो योग्यता और लोकतंत्र का समर्थन करने का दिखावा करते हैं.'

वहीं शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, "आप भारत से भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे."

उद्धव गुट सपोर्ट में आया

कुणाल कामरा के इस टिप्पणी का शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने सपोर्ट किया है और कहा है कि कामरा ने जो गाना गाया है वो एकदम सच था. आदित्य ठाकरे ने एक्स पर लिखा, "मिंदे (शिंदे पढ़ें) के कायर गिरोह ने कॉमेडी शो का मंच तोड़ दिया, जहां कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ मिंडे पर एक गाना गाया, जो 100 प्रतिशत सच था. केवल एक असुरक्षित कायर ही किसी के गाने पर प्रतिक्रिया करेगा." 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "वैसे, राज्य में कानून और व्यवस्था? एकनाथ मिंडे द्वारा सीएम और गृह मंत्री को कमजोर करने का एक और प्रयास." 

वहीं शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा, 'कुणाल कामरा एक जानेमाने लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक व्यंगात्मक गाना लिखा तो शिंदे गैंग को मिर्ची लगी. उनके लोगों ने कामरा का स्टूडियो तोड दिया. देवेंद्रजी , आप कमजोर गृहमंत्री हो!'

Live TV

Advertisement
Advertisement