कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अपनी टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर चार शब्दों का एक छोटा सा पोस्ट कर डाला है और लिखा है- 'The only way forward…'. यानी कि यही एक मात्र रास्ता है. कुणाल कामरा ने इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर डाली है. इसमें वे भारत के संविधान की एक छोटी सी कॉपी हाथ में लेकर दिखाते हुए दिख रहे हैं. लाल रंग के संविधान की ये छोटी सी कॉपी पिछले दिनों काफी चर्चा में रही है.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कुछ महीने पहले संविधान की इसी तरह की कॉपी संसद से लेकर सड़क तक दिखाते थे और सत्ता पक्ष के खिलाफ संविधान बचाओं की मुहिम छेड़े हुए थे.
कुणाल कामरा के वीडियो के बाद उनका ये पोस्ट भी वायरल हो रहा है और इसे अबतक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
बता दें कि अपनी टिप्पणियों और हाजिरजवाबी से लोगों को हंसाने वाले कुणाल कामरा के एक वीडियो पर भयानक बवाल हो गया है. ये वीडियो उनके एक शो का है. इस वीडियो को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर भी डाला है.
The only way forward… pic.twitter.com/nfVFZz7MtY
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025
कुणाल कामरा अपने शो में बॉलीवुड की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गीत पर पैरोडी बनाया है. इस गीत के जरिये उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखे कमेंट किए हैं. यही कमेंट शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं को नागवार गुजरी है.
इस वीडियो के वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता उग्र हो गए हैं.
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena (Eknath Shinde faction) workers vandalised Habitat Comedy Club in Khar after comedian Kunal Kamra's remarks on Maharashtra DCM Eknath Shinde here sparked backlash. (23.03)
— ANI (@ANI) March 24, 2025
Source: Shiv Sena (Eknath Shinde faction) pic.twitter.com/L8pkt0TLM6
वीडियो सामने आते ही शिवसैनिक नाराज हो गए और उन्होंने रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की. शिवसैनिकों द्वारा दावा किया जा रहा है कि यहीं पर वीडियो शूट हुआ था. इस बीच कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. शिंदे सेना विधायक मुराजी पटेल ने शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं हाल ही में शिवसेना में शामिल हुए पार्टी नेता और मुंबई की राजनीति के जाने-माने चेहरे संजय निरुपम ने एक पोस्ट कर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने रविवार को पोस्ट किया, "कल करेंगे कुणाल कामरा की धुलाई. 11 बजे."
कल करेंगे कुणाल कामरा की धुलाई।
11 बजे।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) March 23, 2025
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिंदे के खिलाफ कामरा के कटाक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता होटल के ऑडिटोरियम में पहुंचे. यहां पर उन्होंने तोड़फोड़ की.
वहीं ताजा जानकारी यह है कि खार पुलिस ने शिवसेना के युवा सेना महासचिव राहुल कनाल को हिरासत में लिया है. इस मामले में कुल 19 नामजद और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.
कुणाल कामरा के जिस वीडियो पर विवाद हुआ है उसके बोल हैं- ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी... इस वीडियो में गुवाहाटी, गद्दार जैसे शब्दों का जिक्र है. ये वीडियो अभी भी कुणाल कामरा के एक्स टाइमलाइन पर मौजूद है.
शिंदे गुट आग बबूला
कुणाल कामरा के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'एकनाथ शिंदे जी का मजाक उड़ाया गया. एक ऐसा नेता जो खुद के दम पर ऑटो चालक से लेकर भारत के दूसरे सबसे बड़े राज्य का सीएम बना. उन पर की गई टिप्पणी में वर्गवादी अहंकार की बू आती है. भारत उन हकदार राजाओं और उनकी चाटुकारिता इकोसिस्टम को अस्वीकार कर रहा है जो योग्यता और लोकतंत्र का समर्थन करने का दिखावा करते हैं.'
वहीं शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, "आप भारत से भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे."
उद्धव गुट सपोर्ट में आया
कुणाल कामरा के इस टिप्पणी का शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने सपोर्ट किया है और कहा है कि कामरा ने जो गाना गाया है वो एकदम सच था. आदित्य ठाकरे ने एक्स पर लिखा, "मिंदे (शिंदे पढ़ें) के कायर गिरोह ने कॉमेडी शो का मंच तोड़ दिया, जहां कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ मिंडे पर एक गाना गाया, जो 100 प्रतिशत सच था. केवल एक असुरक्षित कायर ही किसी के गाने पर प्रतिक्रिया करेगा."
उन्होंने आगे कहा, "वैसे, राज्य में कानून और व्यवस्था? एकनाथ मिंडे द्वारा सीएम और गृह मंत्री को कमजोर करने का एक और प्रयास."
वहीं शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा, 'कुणाल कामरा एक जानेमाने लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक व्यंगात्मक गाना लिखा तो शिंदे गैंग को मिर्ची लगी. उनके लोगों ने कामरा का स्टूडियो तोड दिया. देवेंद्रजी , आप कमजोर गृहमंत्री हो!'