कॉमेडियन कुणाल कामरा के ताजा पैरोडी सॉन्ग ने राजनीतिक गलियारों में विवाद पैदा कर दिया है. आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कथित रूप से विवाद टिप्पणियां की हैं. इस मामले पर राज्य के विधान परिषद में हंगामा भी देखने को मिला, जहां उनकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई.
बीजेपी नेताओं, प्रसाद लाड और प्रवीन दरेकर ने कुणाल कामरा की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. उनका कहना है कि जब एमवीए सरकार के दौरान नारायण राणे को तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी करने पर गिरफ्तार किया गया था, तो क्यों कामरा को छोड़ दिया जा रहा है?
यह भी पढ़ें: 'इंडिया में जोक करें तो किस पर? लौट आओ हाथी चींटी...', कुणाल कामरा विवाद पर बोले कॉमेडियन अभिजीत गांगुली
प्रसाद लाड ने एमवीए सरकार के समय की घटनाओं को याद दिलाते हुए कहा कि अगर वो मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करना था, तो कुणाल कामरा को क्यों छोड़ा जा रहा है? प्रवीन दरेकर ने जोड़ते हुए कहा कि विपक्ष कुणाल कामरा का समर्थन क्यों कर रहा है और संजय राउत का कामरा से क्या संबंध है?
जानबूझकर बेइज्जती और बदनाम करना स्वीकार नहीं- योगेश कदम
राज्य के गृह मंत्री योगेश कदम ने कहा कि वे जानबूझकर बेइज्जती और बदनाम करने का सहन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वह सदन की भावनाओं से सहमत हैं और इस मामले की गंभीरता को समझते हैं. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि पहले किसी ने वीडियो के बारे में ट्वीट किया और बाद में पूरा शो सार्वजनिक हुआ, जिससे यह पता चलता है कि इसके पीछे कोई योजना हो सकती है.
क्या कुणाल कामरा को किसी ने पैसे दिए? मंत्री ने पूछा
गृह मंत्री ने इस मामले की गहराई से जांच की आवश्यकता पर जोर दिया है, उन्होंने इसके पीछे किसी साजिश की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि पहले किसी ने वीडियो के बारे में ट्वीट किया और फिर पूरा शो लोगों की नजर में आ गया. इसका मतलब है कि इसके पीछे उनकी कोई मंशा है. हमें इसके पीछे की योजना की जांच करनी चाहिए और यह भी देखना चाहिए कि क्या किसी ने उन्हें इसके लिए पैसे दिए हैं.